आज 16 मार्च 2022 का मकर राशिफल, बुधवार के दिन आज इस चीजों से रहें दूर, ये उपाय आएगा काम

Makar Rashifal 16 March 2022: मकर राशि के जातक जोखिम टालें. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. स्वास्थ्य के मामले में सजग रहें. स्वयं पर ध्यान दें. कामकाज बेहतर रहेगा. लेनदेन के मामले करीबियों के बीच ही रखें. पेशेवरों का साथ पाएंगे. विपक्ष सक्रिय रहेगा. परिजनों से तालमेल बनाएंगे. सलाह रखेंगे.

Advertisement
जानें कैसा रहेगा मकर राशि वालों का आज का दिन जानें कैसा रहेगा मकर राशि वालों का आज का दिन

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

मकर- निरंतरता और अनुशासन बढ़ाएं. आकस्मिकता बढ़ सकती है. जोखिम टालें. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. स्वास्थ्य के मामले में सजग रहें. स्वयं पर ध्यान दें. कामकाज बेहतर रहेगा. लेनदेन के मामले करीबियों के बीच ही रखें. पेशेवरों का साथ पाएंगे. विपक्ष सक्रिय रहेगा. परिजनों से तालमेल बनाएंगे. सलाह रखेंगे.

धनलाभ-
सूझबूझ सजगता से काम लेंगे. कागजी कार्यों में सावधानी बरतें. रुटीन संवारें. योजनानुसार आगे बढ़ें. आय सामान्य बनी रहेगी. योजनाओं को आगे बढ़ाते रहेंगे. व्यवस्था पर भरोसा रखेंगे.

Advertisement

प्रेम मैत्री-
अपनों का साथ विश्वास बना रहेगा. परिजनों से सलाह लेंगे. संबंधों को महत्व देंगे. रिश्तों में मिठास रहेगी. भावनात्मकता पर अंकुश रखें. प्रतिक्रिया से देने से बचें.

स्वास्थ्य मनोबल-
दैहिक संकेतों के प्रति सावधान रहेंगे. मौसमी सावधानी रखेंगे. मनोबल बना रहेगा. अति उत्साह से बचें.

शुभ अंक : 7 और 9

शुभ रंग : रक्तिम

आज का उपाय : गणेशजी और हनुमानजी की पूजा करें. नए लोगों से दूरी बनाएं. क्षमाशील रहें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement