आर्थिक राशिफल 01 दिसंबर 2020: कर्क-सिंह राशि में लाभ के योग, मेष राशि वालों के बढ़ेंगे खर्च

Financial Horoscope Today 01 December 2020: मिथुन राशि के लिए समय अच्छा है लेकिन थोड़ा ध्‍यान से काम लेना जरूरी रहेगा. जल्दबाज़ी से कोई निर्णय न लें. धन लाभ के योग बन रहे हैं. आर्थिक राशिफल में जानें धन-पैसे के मामले में आपके लिए आज कैसा रहेगा दिन.

Advertisement
Arthik Rashifal 01 December: आज का राशिफल Arthik Rashifal 01 December: आज का राशिफल

श्रुति द्विवेदी

  • नई दिल्‍ली,
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

1. मेष राशि
किसी बहुत बड़े नुकसान की आशंका है. इस समय पर धन से जुड़ा हुआ कोई भी निर्णय न लें. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

2. वृषभ राशि
जीवनसाथी द्वारा आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. किसी न किसी साझेदार या पार्टनरशिप द्वारा धन लाभ आपको आता हुआ नजर आ रहा है. पूर्व में किए गए प्रयासों का नतीजा सफल रहेगा. 

Advertisement

3. मिथुन राशि 
आपके लिए समय अच्छा है लेकिन थोड़े से ध्‍यान से काम लेना जरूरी रहेगा. लेकिन किसी भी जल्दबाज़ी से कोई निर्णय न लें. आपके धन लाभ के योग बन रहे हैं.

4. कर्क राशि 
शेयर मार्केट से लाभ बन सकता है. आपको इस समय पर केवल इस चीज का ध्यान रखना है कि जो भी धन खर्च हो वह परिवार पर ही हो.

देखें: आजतक LIVE TV

5. सिंह राशि
आपको माता की तरफ से या माता द्वारा आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. कहीं न कहीं उलझा हुआ धन आपको मिल सकता है. पैसा जुटाने के लिए थोड़ा सा प्रयासरत रहना जरूरी है. 

6. कन्या राशि 
घर परिवार मित्र और कुटुम्ब सब का सहयोग आपको प्राप्त होगा. अपने पौरुष के बल पर आप आगे बढ़ पाएंगे. समय श्रेष्ठ है, समय का सदुपयोग करें. 

Advertisement

7. तुला राशि
बाहर से जुड़ा धन लाभ आपको प्राप्त होगा. आर्थिक मामलों में किसी प्रकार की तंगी चल रही होगी तो वो दूर होगी. धन लाभ के लिए यह समय सर्वश्रेष्ठ है.

8. वृश्चिक राशि 
किसी भी प्रकार की पार्टनरशिप या साझेदारी द्वारा काम करना चाहते हैं तो आपके लिए समय श्रेष्ठ रहेगा. कार्य के दृष्टिकोण से समय अच्छा है. धन लाभ के अवसर हैं. 

9. धनु राशि 
आपको ध्यान रखना है कि मानसिक तनाव आपका बढ़ेगा इसलिए धन से जुड़ा कोई भी निर्णय न लें. आपको इस समय पर पैसे बचाकर चलने हैं नहीं तो परेशानियां आप की बढ़ सकती हैं. 

10. मकर राशि
आपको यह ध्यान रखना है किसी बीमा पॉलिसी का भुगतान भरना आपके लिए इस समय आवश्यक रहेगा. छोटी बातों को लेकर मन विचलित न करें, भाग्य आपका साथ दे रहा है. 

11. कुम्भ राशि 
सहयोगियों द्वारा भी आपके लिए परेशानी बढ़ सकती है. धन से जुड़े मामले में फिलहाल सतर्कता रखनी जरूरी है. हानि नजर नहीं आ रही. 

12. मीन राशि 
आपके लिए फिलहाल कोई बड़ी पेमेंट परेशानी का खर्चा बन सकती है. यदि आप घर का निर्माण कर रहे थे तो उसमें भी आपकी दिक्कतें बढ़ सकती है. धन खर्च की अधिकता आपके लिए परेशानी का कारण है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement