आज 13 मार्च 2022 का कुंभ राशिफल (Aquarius): खर्चों से रहें संभलकर, जल्दबाजी में न लें फैसला

Kumbh Rashifal 13 march 2022: परीक्षा प्रतिस्पर्धा में बेहतर रहेंगे. धैर्य विश्वास से आगे बढ़ेंगे. परिश्रमी बने रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां में गति रहेगी. सतर्कता बढ़ाएंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. विपक्ष सक्रिय रह सकता है. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. लापरवाही से बचें. व्यापार पर फोकस रहेगा. कामकाज संवरेगा. पेशेवरों का भरोसा जीतेंगे.

Advertisement
आज का का राशिफल आज का का राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

कुंभ- जरूरी कार्य लंच तक कर लें. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में बेहतर रहेंगे. धैर्य विश्वास से आगे बढ़ेंगे. परिश्रमी बने रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां में गति रहेगी. सतर्कता बढ़ाएंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. विपक्ष सक्रिय रह सकता है. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. लापरवाही से बचें. व्यापार पर फोकस रहेगा. कामकाज संवरेगा. पेशेवरों का भरोसा जीतेंगे.

धन लाभ -बुद्धिबल से आगे बढेंगे. आर्थिक मामलों में नियम रखेंगे. लेनदेन में स्पष्ट रहेंगे. सेवा क्षेत्र में सफलता बढ़ेगी. वाणिज्यिक संबंध सधेंगे. जल्दबाजी में निर्णय न लें. आय-व्यय बढे़ंगे. अनुशासन रखेंगे.

Advertisement

प्रेम मैत्री- अपनों के साथ सुंदर समय बिताएंगे. आवश्यक बात कहेंगे. प्रियजन प्रसन्न रहेंगे. चर्चा संवाद में आगे रहेंगे. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. तर्क से काम लें.

स्वास्थ्य मनोबल- दैहिक दोष उभर सकते हैं. सतर्कता बरतें. खानपान में सावधान रहें. उत्साह रहेगा. दिनचर्या नियमित रखें.

शुभ अंक : 1 और 4  

शुभ रंग : गहरा हरा

आज का उपाय : सूर्य की पूजा करें. अर्घ्य दें. दान धर्म बढ़ाएं. सेवा भाव रखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement