Advertisement

धर्म

मासिक राशिफल: जानें किन राशि वालों की खुलेगी किस्मत

aajtak.in
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST
  • 1/13

आज से नए महीने के शुरूआत हो चुकी है. मई का महीना कई लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है तो कई राशिवालों को इस महीने थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. ज्योतिष की वेबसाइट Astrosage के माध्यम से जानते हैं कि इस महीने कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल.

  • 2/13

मेष- मई का महीना आपके लिए कई मौके लेकर आया है. इस दौरान सूर्य देव अपनी उच्च राशि में स्थित रहेंगे और आपके मान सम्मान में वृद्धि करेंगे तथा समाज में आपकी ख्याति को बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. इस दौरान आपके काम में पिता का सहयोग भी मिलेगा और आपका सितारा चमकने लगेगा. संतान की ओर से आपको अच्छे समाचार प्राप्त होंगे. इसके साथ ही साथ आपका मन थोड़ा खिला-खिला भी रहेगा, जिससे हर काम को बड़े ही खुले दिमाग से करेंगे और उसमें सफलता अर्जित करेंगे. इस महीने आप पारिवारिक और व्यवसायिक जीवन में सामंजस्य बनाए रखने में सफल होंगे.

  • 3/13

वृष- इस महीने राशि स्वामी शुक्र राशि में ही विराजमान रहकर आपको पूरी तरह से सशक्त बनाएगा और आप पूरी तरह से शक्तिशाली होकर अपनी हर चुनौती का सामना करेंगे. सेहत ठीक रहेगी. धन के मामलों में भी यह महीना आपके लिए काफी बेहतर साबित होगा. कुछ लोगों की विदेश से अच्छी सूचना मिल सकती है, जिससे उनके परिवार में खुशी की लहर दौर उठेगी. कुछ नई परियोजनाएं आपके जीवन में आएंगी जो आपको आगे लेकर जाएंगी. किसी पर भी हद से ज्यादा भरोसा ना करें और अपनी कमजोरी किसी को ना बताएं. प्यार के मामले में भी यह महीना आपके लिए अच्छा है. आप आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- मई के महीने के में आपको मिले-जुले परिणामों की प्राप्ति होने वाली है. इस महीने कुछ नई चुनौतियां आपके सामने आएंगी, जिनका सामना करने के लिए आपको तैयार रहना चाहिए. आमदनी में और कैरयर में उतार-चढ़ाव की स्थिति रह सकती है, हालांकि पारिवारिक जीवन काफी अच्छा व्यतीत हो सकता है. दांपत्य जीवन में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है. किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें. भाई बहनों के मामले में आप लकी साबित होंगे और उनसे अच्छे संबंध बनेंगे. इस महीने किसी रसूख वाले व्यक्ति से संपर्क जुड़ सकता है, जो भविष्य में आपके काफी काम आएगा.

  • 5/13

कर्क- इस महीने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है. सप्तम भाव में उपस्थित शनि, मंगल और बृहस्पति मानसिक तनाव को अवश्य ही बढ़ाएंगे और आपके व्यवहार में थोड़े बदलाव ज़रुर आएंगे, लेकिन धीरे-धीरे आप इसके अभ्यस्त हो जाएंगे. दशम भाव का सूर्य आपको मजबूती देगा और हर क्षेत्र में आपकी तारीफ होगी, चाहे वह आपका परिवार हो या आपका पेशेवर जीवन. वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग आपको मिलेगा. महीने के उत्तरार्ध में आपको अपने ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद में पड़ने से बचना होगा. आर्थिक तौर पर महीना अच्छा रहने वाला है और धार्मिक कार्यों में भी आपको लाभ मिलेगा. साथ ही साथ आपके भाग्य में वृद्धि होगी.

  • 6/13


सिंह- सिंह राशि के जातकों को मई के दौरान अपने विरोधियों पर हावी होने का मौका मिलेगा. पिताजी से संबंधों को बेहतर बनाने का प्रयास करें, अगर कोई कहासुनी होती है तो उनसे माफी मांग लें. इस महीने भाग्य का साथ मिलेगा और थोड़े से प्रयास करने से आपकी योजनाएं फलीभूत होकर आपको बेहतर नतीजे देंगी. इसके अलावा आप पूर्ण रुप से ऊर्जावान रहकर अपने सभी कार्यों को पूरा करेंगे. इससे ना केवल आपका मान और यश बढ़ेगा, बल्कि आपके निकटतम लोगों को भी आप पर गर्व का अनुभव होगा.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- इस महीने कन्या राशि वाले जातकों को अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. यात्रा से दूरी बनाए रखना ही उचित है. समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होगी और आपका प्रेम व स्नेह सभी लोगों के प्रति एक जैसा रहेगा, जिसकी वजह से आपको कई जगह पर अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. इस महीने कोई महिला आपके जीवन को एक नई दिशा दिखा सकती है. आपको अभी से कुछ भावी योजनाओं के बारे में विचार करना होगा जिससे भविष्य में आपको धन संबंधी चुनौतियों का सामना ना करना पड़े.

  • 8/13

तुला- मई के महीने के दौरान तुला राशि के लोगों का राशि स्वामी शुक्र, पूरे महीने अष्टम भाव में बैठा रहेगा. ऐसे में आप अपने जीवन में प्रेम का अहसास करेंगे. शुक्र धन के मामले में भी आपको अच्छे परिणाम देगा और आपको कहीं ना कहीं से धन की प्राप्ति अवश्य हो जाएगी, जिससे आपके अटके हुए कार्य बनने लगेंगे. आपका मन गूढ़ विद्याओं की ओर आकर्षित होगा. परिवार में चल रही समस्याएं आपका मन खराब कर सकती हैं. कार्यक्षेत्र में आपको और ध्यान से काम करना होगा. इस महीने आपका मन पूजा-पाठ में लग सकता है. जीवन में कुछ बड़े बदलाव आ सकते हैं, जिनके बारे में आपने पहले विचार ना किया हो.

  • 9/13

वृश्चिक- मन में गहन विचार रखने वाले वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मई का महीना मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. जहां कार्यक्षेत्र में स्थितियां बेहतर होंगी और परिवार में भी समरसता का वातावरण रहेगा, वहीं अपने निकटतम लोगों का स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है. छोटे भाई बहनों से प्यार से बात करें, क्योंकि वे मानसिक तौर पर काफी तनाव में हो सकते हैं. अपने मित्रों और पड़ोसियों से झगड़ा बिल्कुल ना करें. अपने धन का निवेश सोच-समझकर करें और व्यर्थ के खर्चों से बच कर रहें ताकि अच्छी आर्थिक स्थिति की ओर बढ़ सकें.

Advertisement
  • 10/13

धनु- लग्न में केतु की उपस्थिति आपको थोड़ा रहस्यमयी बनाएगी और आपको शक करने की आदत हो सकती है, जो कि आपके लिए खराब है. इसके अतिरिक्त आप साढ़ेसाती के अंतिम चरण में होंगे, जिससे मानसिक तनाव और पारिवारिक समस्याएं सामने आ सकती हैं, लेकिन इन सब से दूर रहने का प्रयास करें. आपकी अध्यात्म, धर्म, दर्शन और चिंतन के प्रति समझ बढ़ेगी और इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. आपको भगवान विष्णु की उपासना करनी चाहिए और उनसे अपने मन को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करनी चाहिए. हालांकि आर्थिक मोर्चे पर यह महीना अच्छा रहेगा. दांपत्य जीवन थोड़ा तनाव से भरा रह सकता है.

  • 11/13

मकर- मकर राशि वाले जातकों के लिए महीना काफी कुछ लेकर आ रहा है. बस आपको ध्यान देना होगा तो विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य पर, क्योंकि अगर स्वास्थ्य कमजोर तो, सब जगह आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. आपको पारिवारिक जीवन से लेकर पेशेवर जीवन सब जगह लाभ मिलेगा. इसके अतिरिक्त विरोधियों पर आप हावी रहेंगे और वे चाह कर भी आप का सामना नहीं कर पाएंगे. मन कुछ कलात्मक कार्यों में लगेगा. यदि आप किसी कला के क्षेत्र से जुड़े हैं तो, इस दौरान ना केवल आपकी कला की कद्र होगी बल्कि उस कला के माध्यम से आप अच्छा धन अर्जन भी कर पाएंगे.

  • 12/13

कुंभ- कुंभ राशि के जातक मानसिक रूप से काफी सशक्त होते हैं और हर बात की तह तक जाते हैं, लेकिन कभी-कभी अधिक विचार करना स्वास्थ्य को परेशानी में डाल देता है और यही आपके साथ इस महीने हो सकता है. इसलिए अधिक सोचने विचारने की आदत से बचें और किसी बात पर ज्यादा दिमाग ना लगाएं क्योंकि इससे आपको मानसिक तनाव होगा.  वहीं आपका स्वास्थ्य भी कमजोर पड़ सकता है. आपको काम के बीच में आराम के लिए भी वक्त निकालना होगा, अन्यथा आपको इतनी थकान हो जाएगी, जो आपको शारीरिक समस्या दे सकती है. पारिवारिक जीवन खुशियों से भरा रहने वाला है, जिससे आपका मन कुछ हद तक सुकून प्राप्त करेगा.

  • 13/13

मीन- मीन राशि के जातक भावुक होने के कारण कई बार ऐसे निर्णय ले लेते हैं जिनके लिए बाद में उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है या कई बार वे किसी निर्णय तक पहुंचने में इतनी देर लगा देते हैं कि निर्णय लेने में ही समय निकल जाता है. यह बात आपको इस माह विशेष रुप से ध्यान रखनी है, क्योंकि कई ऐसे मौके आने वाले हैं, जिन से आपके जीवन की दिशा ही बदल जाए. इसलिए निर्णय अवश्य लें और समय पर लें. यदि आप निर्णय लेने में देर करेंगे तो, समस्याएं आपको ही होंगी. आपका स्वास्थ्य आमतौर पर सामान्य रहेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी तथा दांपत्य जीवन में अच्छे समाचार मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement