अक्टूबर में मचने वाली है भारी उठापटक? इस तारीख को लगेगा सूर्य ग्रहण

Surya Grahan October 2022 date, time in India: ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से अक्टूबर का महीना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन ग्रहों के बदलाव से मौसम, अर्थव्यवस्था, राजनीति सहित राशियों में बदलाव देखने को मिलेंगे. इस महीने सूर्य ग्रहण भी लगेगा, जिसका प्रभाव मौसम सहित राजनीति पर दिखेगा. अक्टूबर में सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र सहित शनि ग्रह की स्थिति और चाल बदलने वाली है.

Advertisement
सूर्य ग्रहण सहित होंगी ये ज्योतिष घटनाएं सूर्य ग्रहण सहित होंगी ये ज्योतिष घटनाएं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

अक्टूबर में सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र सहित शनि ग्रह की स्थिति और चाल बदलने वाली है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से अक्टूबर का महीना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन ग्रहों के बदलाव से मौसम, अर्थव्यवस्था, राजनीति सहित राशियों में बदलाव देखने को मिलेंगे. इस महीने सूर्य ग्रहण भी लगेगा, जिसका प्रभाव मौसम सहित राजनीति पर दिखेगा. आइए जानते हैं कि अक्टूबर में कौन से ग्रह और राशि चाल बदल रहे हैं और इसका कैसा प्रभाव रहेगा. 

Advertisement

अक्टूबर में होगा इन ग्रहों का गोचर

1. बुध- बुध कन्या राशि में 2 अक्टूबर यानी कल गोचर कर चुके हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा के बाद अगर कोई ग्रह है, जो तेजी से अपनी चाल बदलता है तो वह है बुध. 26 अक्टूबर को बुध का कन्या से तुला राशि में गोचर करेंगे. इस बदलाव से मार्किट की अर्थव्यवस्था में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे.  
   
2. मंगल- मंगल का मिथुन राशि में गोचर 16 अक्टूबर 2022 को होगा. 30 अक्टूबर को मंगल मिथुन राशि में वक्री होने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल को ऊर्जा, शक्ति का कारक ग्रह माना जाता है. मंगल व्यक्ति के स्वभाव और व्यवहार पर सीधा प्रभाव डालता है. ऐसे में मंगल का मिथुन राशि में गोचर सभी राशियों में अलग अलग प्रभाव डालेगा. मिथुन राशि के लोगों में जोश और उत्साह का संचार होगा. आत्मविश्वास बढ़ने से इनको लाभ मिलेगा. लेकिन जोखिम लेने से बचना होगा. 30 अक्टूबर को मंगल का मिथुन राशि में वक्री होंगे. जिसका प्रभाव नवंबर में देखने को मिलेगा.    

Advertisement

3. शुक्र - शुक्र का तुला राशि में गोचर 18 अक्टूबर 2022 को होगा. शुक्र का गोचर रात को 09 बजकर 25 मिनट पर होगा. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को एक शुभ ग्रह माना गया है. शुक्र प्रेम संबंधों, भौतिक सुख, सुविधाओं का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में शुक्र का तुला राशि में गोचर कई राशियों के लिए बेहद शुभ हो सकता है.    

4. शनि- 23 अक्टूबर से शनि मकर राशि में मार्गी होंगे. इसकी खास बात यह है कि शनि मकर राशि के स्वामी है. ऐसे में शनि की चाल कई राशियों के लिए फलदायी हो सकती है. हालांकि, कुछ लोगों को दुष्परिणाम देने वाला भी साबित हो सकता है. शनि सुबह 04 बजकर 20 मिनट पर अपनी चाल बदलेंगे. 

5. बुध- बुध का तुला राशि में गोचर 26 अक्टूबर को होगा. ज्योतिष में समस्त ग्रहों में से बुध को बुद्धि, तर्क, वाणी, गणित, चतुरता और मित्र का कारक माना गया है. बुध का गोचर दोपहर 01 बजकर 38 बजे होगा.  

6. सूर्य- सूर्य 17 अक्टूबर को तुला राशि में शाम के समय 07 बजकर 22 मिनट पर गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को सारे ग्रहों के राजा माना जाता है. इस गोचर के दौरान सूर्य अपनी नीची अवस्था में होंगे. दरअसल, ज्योतिष के अनुसार सूर्य जब मेष राशि में होते हैं तो सूर्य अपनी उच्च अवस्था में होंगे.   

Advertisement

सूर्य ग्रहण का प्रभाव (Surya Grahan October 2022 timing in india)

25 अक्टूबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से शाम 06 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. ये इस साल का दूसरा और भारत में दिखने वाला पहला सूर्य ग्रहण होगा. ये सूर्य ग्रहण सारी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement