तलाक के बाद पत्नी ने की दूसरी शादी, रिसेप्शन से पहले आ धमका पहला पति, चाकू निकाला और...

भीलवाड़ा में दो बच्चों की मां ने तलाक के बाद दूसरी शादी कर ली. इससे पहला पति इतना नाराज हुआ कि उसने घर में घुसकर बेटी के सामने पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. पुलिस फरार पति की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • भीलवाड़ा,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • तलाक के बाद ज्योति ने कोर्ट में की थी दूसरी शादी
  • 20 मई को ज्योति ने रखी थी शादी की रिसेप्शन
  • पूर्व पति ने घर में घुसकर चाकू से पत्नी को मार डाला

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक शख्स अपनी पहली पत्नी की दूसरी शादी से इतना खफा हो गया कि उसने बेटी के सामने ही चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. मामला भीमगंज थानाक्षेत्र के तिलक नगर का है.

एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि 24 वर्षीय ज्योति व्यास का उसके पति नीरज भारतीय से तलाक हो गया था, जिसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली थी. यह बात पहले पति को रास नहीं आई और उसने गुस्से में आकर उसकी जान ले ली.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पुलिस को जब सूचना मिली कि एक महिला को किसी शख्स ने चाकू मार दिया है तो हमारी टीम मौके पर पहुंची. घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, हत्या करके उसका पहला पति फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

बेटी के साथ तिलक नगर में रह रही थी ज्योति
पुलिस का कहना है कि ज्योति व्यास तिलक नगर में अकेली रहती थी. आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि हत्यारे ने घर में घुसकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या की. लोगों का यह भी कहना है कि मकान के अंदर क्या हुआ यह उन्हें जानकारी नहीं है. चाकू लगने के बाद वह चिल्लाती हुई दौड़कर घर से बाहर निकली. 100 मीटर तक दौड़ी और फिर वहीं बेहोश होकर गिर गई. वह पूरी तरह खून से सनी हुई थी. उसका पूर्व पति नीरज भारतीय काफी देर तक उसके पास बैठा रहा. लेकिन किसी की उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई. फिर किसी ने फोन करके पुलिस को सूचना दी.

Advertisement
मृतका ज्योति व्यास.

पुलिस को देखते ही आरोपी हुआ फरार
जब पुलिस वहां पहुंची को आरोपी पति पुलिस की गाड़ी देखते ही मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, ज्योति का एक बेटा और बेटी भी है. बेटी अपनी मां के साथ रहते थी. जबकि बेटा पिता के साथ रहता है. ज्योति सिलाई का काम करके अपना गुजारा करती थी. वहीं, आरोपी नीरज आसिंद का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि ज्योति की 9 साल की बेटी हर्षिता से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया, ''पापा घर पर आए और मम्मी से लड़ने लगे. फिर उन्होंने बैग से चाकू निकाला और मम्मी को मारने लगे. मम्मी डर के मारे बाहर की तरफ भागीं.''

20 मई को थी शादी की रिसेप्शन
उधर पड़ोसियों ने बताया कि ज्योति ने हाल ही में नीरज से तलाक के बाद कोर्ट में दूसरी शादी कर ली थी और 20 मई को रिसेप्शन था. लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई.

(इनपुट: प्रमोद तिवारी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement