सास बहू और बेटियां में आज देखिए छोटे पर्दे के सितारे कर रहे हैं स्टार परिवार अवॉर्ड्स के म्यूजिक वीडियो के लिए जमकर तैयारी. फेवरेट जोड़ियों पर चढ़ गया है रोमांस का फ्लेवर. इश्क विश्क प्यार का नशा चढ़ गया है रमन और इशिता पर. पीली साड़ी में प्यानो पर बैठी इशिता कर रही हैं अपने पति रमन के साथ डांस तो ओमकारा और गौरी कर रहे हैं लव वाला डांस , राघव और नैना ढा रहे हैं कमाल. दोनों एक दूसरे के साथ कर रहे है मैचिंग पिंक शार्ट ड्रेस और शर्ट में, वहीं कायरा का यह पहला स्टार परिवार अवॉर्ज्स है तो स्टार परिवार की पुरानी जोड़ियां भी दिखा रही हैं अपना टशन. पूरे परिवार ने मिलकर किया स्टेज पर डांस. स्टार परिवार की इस बार की थीम है रोमांस से भरी और बालाजी में रोमांस ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. वही टीवी की बहुएं आज अलग अलग कपड़ो में लग रही हैं बेहद सुंदर