संभल में जहां दो दिन सबकुछ शांत रहा और फिर तीसरे दिन ऐसी हिंसा हुई कि 4 लोग मारे गए. आखिर ये क्यों हुआ? क्या इसके पीछे कोई साजिश थी? क्या दो मुस्लिम नेताओं के बीच मस्जिद पर प्रभाव को लेकर झगड़े में फसाद हुआ? इसके अलावा आपको आजतक की पड़ताल भी दिखाएंगे जिसमें इस सवाल का जवाब ढूंढेंगे कि संभल में जिस धार्मिक स्थल को लेकर विवाद है, वो जामा मस्जिद है या हरिहर मंदिर?