इंदौर के भ्रष्टाचारी बाबू की कहानी... 5 करोड़ का गबन, कॉल गर्ल बुलवाईं, गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशी, अब पत्नी सहित 29 पर केस

इंदौर कलेक्ट्रेट में पदस्थ बाबू द्वारा गबन मामले में राशि का आंकड़ा पांच करोड़ पार हो गया है. शुरूआत में राशि एक करोड़ रुपये बताई जा रही थी. उसने इस रुपये से हवाई यात्राएं कीं, कॉल गर्ल बुलाकर जमकर अय्याशी की, गर्लफ्रेंड को करोड़ों की रकम भेजी. सामने आया है कि उसने फार्म हाउस भी खरीदा.

Advertisement
आरोपी ट्रेजरी अकाउंटेंट मिलाप चौहान. आरोपी ट्रेजरी अकाउंटेंट मिलाप चौहान.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

इंदौर के कलेक्टर ऑफिस कr लेखा शाखा में पदस्थ बाबू मिलाप चौहान सहित 29 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई. साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. यह एक्शन 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम के गबन को लेकर की गई. मिलाप ने अपने साथी कर्मचारी के साथ मिलकर इस कांड को अंजाम दिया है. शासकीय प्राकृतिक आपदा और कोरोना की राशि के बिलों का भुगतान करना दर्शाया और राशि अपने खाते, पत्नी के खाते और अन्य लोगों के खाते में जमा करता गया.

Advertisement

शुरुआती जांच में गबन की राशि 1 करोड़ रुपये सामने आई थी. मगर, जांच में परते खुल रही हैं और आंकड़ा 5 करोड़ रुपये से पार हो गया है. आरोपी कर्मचारी पहले ही निलंबित कर दिया गया था. जांच अभी भी जारी है. सामने आया है कि उसने गबन की गई राशि से जमकर अय्याशियां की और फार्म हाउस भी खरीदा है.

दरअसल, करोड़ों के गबन मामले में इंदौर के रावजी बाजार थाना पुलिस ने जिला प्रशासन अपर कलेक्टर की शिकायत पर कलेक्टर कार्यालय में सहायक वर्ग 3 बाबू मिलाप चौहान, उसकी पत्नी, गर्लफ्रेंड, साथी बाबू रणजीत करोड़े, चपरासी अमित निंबालकर सहित 29 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. सभी पर धारा 120 बी, 420, 467, 468 व धारा 409 में केस दर्ज किया गया है.

कलेक्ट्रेट ऑफिस इंदौर.

डकार गए लोगों के हक के राशि

Advertisement

इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने मामले की जांच की एडीएम राजेश राठौर को दी है. उनके नेतृत्व में टीम गठित की गई है. शुरुआती जांच में एक करोड़ रुपये के गबन की बात सामने आई थी. मगर, अब राशि बढ़कर 5 करोड़ 65 लाख हो चुकी है. मिलाप ने साथी बाबू और चपरासी की मदद से इस रकम को अपनी पत्नी, भाई, गर्लफ्रेंड, साथी बाबू के बैंक अकाउंट, उसके जानने वाले और चपरासी के बैंक अकाउंट सहित 29 लोगों के खाते में ट्रांसफर की.

सबसे ज्यादा रकम मिलाप के खाते में 

साल 2020 से लेकर साल 2023 के तक तीन साल के अंदर करोड़ों का गबन किया गया है. प्राकृतिक आपदा जैसे कोरोना महामारी, किसानों के फसलों का नुकसान जैसे मामलों से प्रभावित परिवारों को दी जाने वाली राशि को इन लोगों ने डकारा है. मिलाप के अकाउंट में सबसे ज्यादा  3.67 करोड़ की राशि ट्रांसफर होने की बात सामने आई है. इसके अलावा उसकी गर्लफ्रेंड के अकाउंट में 1.55 करोड़ की राशि भेजी गई.

बाबू रंजीत करोड़े के खाते में 55 लाख सहित कुल 33 खातों में यह राशि अलग-अलग माध्यम से ट्रांसफर होना पाई गई है. यह भी सामने आया है कि आरोपी मिलाप चौहान ने अपने इन दोनों दोस्तों के साथ उनके अन्य दो दोस्त और उनके पत्नियों के नाम के खातों में भी रुपए डालकर फिर उनसे वापस ले लिए थे. 

Advertisement
लेखा शाखा में सहायक ग्रेड 3 के पद पर है पदस्थ.

कॉल गर्ल के साथ अय्याशी, गर्लफ्रेंड को भेजे डेढ़ करोड़

45 साल के मिलाप चौहान ने गबन की राशि से खूब अय्याशी की है. सामने आया है कि उसने इस राशि से जमकर हवाई यात्राएं की. कॉल गर्ल के साथ अय्याशी और गर्लफ्रेंड को भी डेढ़ करोड़ की राशि भेजी. उसने कई सारी प्रॉपर्टी भी खरीदी है. साथ ही एक फार्म हाउस भी खरीदा है. 

यह है पुलिस का कहना

थाना रावजी बाजार उपनिरीक्षक राम सिंह का कहना है कि कलेक्टर कार्यालय से आए आवेदन के बाद मिलाप चौहान सहित 29 लोगों पर मामला दर्ज किया है. जांच जारी है, जल्द ही सभी अरोपियों पर कार्रवाई होगी. जांच में और भी नाम सामने आ सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement