अश्लीलता फैलाने वाली लड़की पर लगा केस, इंस्टाग्राम रील बनाकर की थी वायरल

Indore News: युवती ने प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड स्पॉट मेघदूत चाट-चौपाटी और 56 दुकान चाट-चौपाटी पर घूमते हुए अपने वीडियो को 'पब्लिक रिएक्शन' शीर्षक से अपलोड किया है. सोशल मीडिया पर हिंदी में बात करते हुए उसने दावा किया कि वह दुबई की रहने वाली है.

Advertisement
अश्लीलता फैलाने वाली युवती पर मामला दर्ज. अश्लीलता फैलाने वाली युवती पर मामला दर्ज.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने छोटे कपड़े पहनकर बाजार में घूमने वाली युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. शहर के मशहूर फूड स्ट्रीट '56 दुकान' में युवती के छोटे कपड़ों में घूमने पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. 

तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि '56 दुकान' में छोटे कपड़ों में घूमने वाली महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि स्थानीय महिला संगठनों और सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इन संगठनों के लोगों के बयान दर्ज किए हैं. 

सामाजिक संगठनों ने आरोप लगाया है कि युवती का सार्वजनिक स्थान पर छोटे कपड़ों में घूमना अश्लीलता के बराबर है. युवती ने प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड स्पॉट मेघदूत चाट-चौपाटी और 56 दुकान चाट-चौपाटी पर घूमते हुए अपने वीडियो को 'पब्लिक रिएक्शन' शीर्षक से अपलोड किया है. सोशल मीडिया पर हिंदी में बात करते हुए उसने दावा किया कि वह दुबई की रहने वाली है.

यह भी पढ़ें: 'प्लीज, मुझे अकेला छोड़ दीजिए....', बीच बाजार तंग कपड़ों में घूमने वाली लड़की ने मांगी माफी, बोली- मुझे जीने का कोई हक नहीं

वीडियो वायरल होने पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल और अन्य संगठनों के नेताओं ने पुलिस से युवती  के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. हालांकि, बाद में युवती ने माफी मांगी और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो हटा लिए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement