इंदौर का चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड अब एक रहस्यमयी और सनसनीखेज मोड़ पर पहुंच गया है. इस हाई-प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री में अब ज्योतिषाचार्य पंडित अजय दुबे के चौंकाने वाले दावों ने पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया है. राजा रघुवंशी के परिवार के ज्योतिषाचार्य पंडित अजय दुबे ने हत्या के बाद कुंडली विश्लेषण के आधार पर कुछ सनसनीखेज खुलासे किए हैं, जिसने जांच की दिशा को नया आयाम दे दिया है. उनके दावों ने सोनम और उसकी कथित सहेली, जिसे अब 'मिस्ट्री गर्ल' के तौर पर देखा जा रहा है, पर शक की सुई को और गहरा कर दिया है.
पंडित अजय दुबे ने बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनके परिवार ने उनसे संपर्क किया और कुंडली विश्लेषण के लिए कहा. परिवार का पहला और सबसे अहम सवाल था, "सोनम कहां है?"
इस सवाल के जवाब में पंडित ने दावा किया कि सोनम जिंदा और सुरक्षित है. जब परिवार ने पूछा कि वह कहां है, तो पंडित ने उत्तर दिया कि वह उत्तर दिशा में है. इस रहस्यमयी जवाब ने परिवार और जांच एजेंसियों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए.
हत्या में 3-4 लोग और एक 'मिस्ट्री गर्ल' शामिल?
पंडित दुबे ने इस हत्याकांड में सबसे सनसनीखेज दावा तब किया जब उनसे पूछा गया कि हत्या में कौन-कौन शामिल हो सकता है. उनके जवाब ने सबको चौंका दिया. उन्होंने कहा कि इस साजिश में 3-4 लोग और एक महिला शामिल हो सकते हैं.
इतना ही नहीं, पंडित ने यह भी दावा किया कि इस हत्या की साजिश में एक और महिला की भूमिका हो सकती है, जो संभवतः सोनम की सहेली है. देखें Video:-
पंडित ने इशारा किया कि सोनम और इस 'मिस्ट्री गर्ल' के बीच कोई गहरा संबंध हो सकता है, जिसका खुलासा जल्द ही हो सकता है. इस दावे ने जांच को एक नई दिशा दी है, और अब सभी की निगाहें इस कथित सहेली की तलाश पर टिकी हैं.
सोनम की कुंडली और जिद्दी स्वभाव
पंडित अजय दुबे ने सोनम की कुंडली का हवाला देते हुए कहा कि उसमें राहु का प्रभाव है, जिसके कारण वह जिद्दी और अपनी बात मनवाने वाली प्रवृत्ति की है. उन्होंने दावा किया कि सोनम जो चाहती थी, उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती थी. पंडित ने यह भी कहा कि सोनम का व्यवहार और चाल-चलन पहले से ही संदेहास्पद रहा है, जिसके आधार पर उनके मन में शक की संभावना पहले से ही थी.
मृत्यु योग का रहस्य और छिपाई गई सच्चाई
इस हत्याकांड में पंडित दुबे ने एक और गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि सोनम के परिवार को राजा रघुवंशी की कुंडली में मृत्यु योग की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इस बात को राजा के परिवार से छिपाया. पंडित के अनुसार, अगर यह जानकारी समय पर साझा की गई होती, तो ज्योतिषीय उपायों के जरिए इस हत्या को टाला जा सकता था. इस खुलासे ने सोनम के परिवार की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं.
2 साल से प्रेम प्रसंग का दावा
पंडित अजय दुबे ने एक और चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि सोनम का पिछले दो साल से एक प्रेम प्रसंग चल रहा था. उनके अनुसार, यह प्रेम प्रसंग ही इस हत्याकांड की पृष्ठभूमि बन सकता है. पंडित ने कहा कि सोनम के व्यवहार और प्रेम प्रसंग के बारे में पहले से ही कुछ संदेह थे, जो अब इस हत्या के साथ जुड़ रहे हैं.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा