Photos: IAS अतहर की होने वाली वाइफ हैं इतनी स्टाइलिश, फैशन के मामले में हीरोइनों को भी देती हैं मात!

IAS ऑफिसर और श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) फिर से शादी रचाने जा रहे हैं. उनकी शादी डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) से होने जा रही है. डॉ. महरीन काजी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और बेहद स्टाइलिश-फैशनेबल हैं.

Advertisement
(Image credit: Instagram/dr_mehreen) (Image credit: Instagram/dr_mehreen)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • IAS अतहर आमिर खान की सगाई हो गई है
  • IAD अतहर की शादी डॉ. महरीन काजी से होने वाली है
  • डॉ. महरीन काजी बेहद स्टाइलिश हैं

श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर IAS अतहर आमिर खान दोबारा शादी करने जा रहे हैं. शादी की जानकारी आईएएस अतहर आमिर ने सगाई की फोटो शेयर करके दी. अतहर आमिर की शादी जिससे होने जा रही है, उनका नाम डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) है. वे श्री नगर की रहने वाली हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो अतहर सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और वहीं उनकी होने वाली वाइफ डॉ. महरीन भी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. उनकी स्टाइल के आगे एक्ट्रेस भी फेल हैं. डॉक्टर महरीन सोशल मीडिया पर अपने बेहद स्टाइलिश फोटोज शेयर करती रहती हैं जिससे उनकी स्टाइल और फैशन सेंस का पता लगाया जा सकता है. डॉ. महरीन की स्टाइल और फैशन से कोई भी इंस्पायर हो सकता है.

1. ट्रेडिशनल लुक (Traditional look)

Advertisement

डॉ. महरीन वैसे तो हर तरह की ड्रेस में काफी खूबसूरत लगती हैं लेकिन ट्रेडिशनल ड्रेस में उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. इस फोटो में उन्होंने डिजाइनर लहंगा पहना हुआ है. इस लहंगे पर सिल्वर जरी की कढ़ाई है. हल्के ब्राउन कलर के लहंगे के साथ डॉ. महरीन ने मैचिंग की ज्वेलरी भी कैरी की हुई है. उनके ईयररिंग, नेकलेस, सोबर मेकअप और खुले बाल ने उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया है. 

2. कश्मीरी सूट (kashmiri suit)  

इस फोटो में डॉ. महरीन ने कश्मीरी सूट पहना हुआ है. लाल रंग के सूट में वे बेहद प्यारी लग रही हैं. लाल रंग के सूट पर गोल्डर रंग की कारीगरी और बॉर्डर ने उनके लुक को पूरा किया है. उन्होंने इस कश्मीरी सूट के साथ कोई ज्वेलरी कैरी नहीं की है, बस हाथ में एक ब्रेसलेट पहना हुआ है. 

Advertisement

3. वेस्टर्न ड्रेस (Western dress)

जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि डॉ. महरीन हर तरह की ड्रेस में काफी प्यारी लगती हैं. जितनी खूबसूरत वे ट्रेडिशनल ड्रेस में लगती हैं, उतनी ही खूबसूरत वेस्टर्न ड्रेस में भी लगती हैं. इस फोटो में उन्होंने पीले रंग का ट्राउजर और ब्लेजर पहना हुआ है. ब्लैक बैग, चश्मा और खुले बाल ने उनके लुक को पूरा किया है. 

4. प्रोफेशनल लुक (Professional look)

डॉ. महरीन का यह लुक ऑफिस के मुताबिक काफी सोबर है. इस फोटो में उन्होंने व्हाइट टी शर्ट, ब्लैक जींस के साथ गुलाबी ब्लेजर को कैरी किया है. ब्लैक बैग और खुले बाल के साथ उन्होंने अपने इस लुक को प्रोफेशनल लुक दिया है. ब्लैक बेली ने उनकी स्टाइल में चार चांद लगाए हैं.

5. प्लाजो सूट (Palazzo Suit)

इस फोटो में डॉ. महरीन ने नेबी ब्लू कलर का प्लाजो सूट पहना हुआ है. इस सूट का कपड़ा मखमली है और उस पर गोल्डर जरी की कारीगरी की गई है. ट्रांसपेरेंट दुपट्टे और गोल्डन जूती से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है. इस सूट के साथ उन्होंने कोई भी ज्वेलरी नहीं पहनी है.

6. आउटिंग लुक (Outing Look)

डॉ. महरीन घूमने की काफी शौकीन हैं इसलिए वे हमेशा ओकेजन के मुताबिक ड्रेस पहनना पसंद करती हैं. इस फोटो में वे इटली में बोट में सैर कर रही हैं. इसमें उन्होंने काफी प्यारा आउटफिट पहना है जो घूमने वाली महिलाओं को काफी पसंद आ सकता है. ब्लैक टी शर्ट के साथ ऑरेंज शेड के ट्राउजर ने उन्हें और भी स्टाइलिश बना दिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement