Funny Jokes: कीटू ने पूछा- पेड़ पर उल्टा क्यों लटका है? टीटू का जवाब सुनकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

Jokes In Hindi: आपको हंसाने के लिए हम फिर लेकर आए हैं लेटेस्ट मजेदार चुटकुले. जिन्हें पढ़ने के बाद आप अकेले भी हंसेंगे. साथ ही मानसिक तौर पर फ्रेश महसूस करेंगे.

Advertisement
Viral Jokes in Hindi Viral Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

Majedar Chutkule: अगर आप भी तनाव से दूर रहना चाहते हैं, तो हंसने की आदत डाल लीजिए. हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला... 

> कीटू ने पूछा- क्या हो गया? पेड़ पर उल्टा क्यों लटका हुआ है?
टीटू-  कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.

Advertisement

>दीवार पर लिखा था- "यहां कुत्ते टॉयलेट करते हैं"
राहुल ने वहां टॉयलेट किया और फिर हंस कर बोला,
इसे कहते हैं दिमाग.. टॉयलेट मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा!

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

>पत्नी मायके से वापिस आई,
पति दरवाजा खोलते हुए जोर-जोर से हंसने लगा,
पत्नी- ऐसे क्यो हंस रहे हो.
पति- गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आए
उसका सामना हंसते हुए करो...

>टीचर- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो ??
स्टूडेंट- हां
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?
स्टूडेंट- मरा हुआ पंछी
दे थप्पड़.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement