Funny Jokes: नेहा ने कपड़ों की दुकान में क्यों मांगा 2 BHK फ्लैट, पढ़ें लेटेस्ट वायरल चुटकुले

Latest Hindi Jokes: जब हम हंसते हैं तब हमारे शरीर में एंटी वायरल कोशिकाएं तेजी से बनने लगती हैं और हमारा इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है. हंसाने-हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले.

Advertisement
Funny Memes Funny Memes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

> गटरू- पापा मुझे DJ खरीदकर दो.
पापा- नहीं दूंगा, तू लोगों को तंग करेगा.
गटरू- नहीं पापा, मैं किसी को तंग नहीं करूंगा जब सब सो जायेंगे तभी बजाया करूंगा.

> मास्टर बोला- पंकज कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.
पंकज- मोटा मरता मोटी पे,
भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे.
शायर की हुई पिटाई.

Advertisement

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> अगर कोई दोस्त आपका दुःख सुनकर उठकर चला जाए
तो उसे गद्दार नहीं समझना चाहिए..
क्योंकि....हो सकता है वो
डिस्पोजल गिलास और दारू लाने गया हो.

> आज का ज्ञान
WhatsApp और Facebook छोटे बच्चों के डायपर की तरह होती है…
हुआ चाहे कुछ भी न हो 
फिर भी हर 5 मिनट में एक बार चेक करना ही पड़ता है.

> नेहा एक दुकान में गई
नेहा- 2 BHK का क्या Rate है?
दुकानदार-  ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है..
नेहा- लेकिन बाहर तो लिखा है “Flat 70% Off”
दुकानदार अभी तक कोमा में है.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement