Funny Jokes: दो सगे भाइयों ने क्यों लिखे अपने पापा के अलग-अलग नाम, जवाब जानकर लोटपोट हो जाएंगे!

Latest Jokes: हंसने से इंसान का मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है. जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसने-हंसाने में मदद करते हैं. हम आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.

Advertisement
Viral Jokes Viral Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

Latest Viral Jokes in Hindi: हमें हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि हमारी वजह से किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए चाहे, वह हमारे कामों से हो या जोक्स सुनाकर. इससे सामने वाले को हमारी ज़िंदादिली का एहसास होता है और आपको हंसता मुस्कुराता देख सामने वाले का भी दिन बन जाता है. हम आपके लिए लाए हैं कुछ मज़ेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप भी हंसिये और दूसरों को भी हंसाइए ....

Advertisement

एक बार एक दादा-दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया… 
अगले दिन दादा फूल लेकर वहीं पहुंचे जहां वो जवानी में मिला करते थे, 
वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया 
लेकिन दादी नहीं आईं,
घर जाकर दादा गुस्से से, “आईं क्यों नहीं? 
दादी शर्माते हुए,' मम्मी ने आने नहीं दिया'

> लड़की देखने हरीश सपरिवार पहुंचा.
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी.
लड़की वालों ने कहा, 'सीमा की आवाज कोयल जैसी है,
उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है.'
हरीश ने कहा, 'जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> सुरेश और रमेश  दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे... 
टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? 
सुरेश - मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए...

Advertisement

गप्पू -भाई आज तो गज़ब हो गया
संजू  -लॉटरी लग गयी क्या 
गप्पू -ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और
फोन में राष्ट्रगान चला दिया
संजू  -फिर ?
गप्पू -फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और
वह मेरी सीट पर बैठ गया. 

> सुरेश- यार आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया...
रमेश- अच्छा फिर क्या हुआ?
सुरेश- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया..हमसे पंगा लिया...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement