Latest Viral Jokes and Chutukule in Hindi: जिंदगी में खूब सारी टेंशन हैं, तो उससे भी ज्यादा हंसी और खुशी की दरकार रहती है, ताकि जीवन में हंसने-हंसाने का समा बना रहे और तन और मन दोनों ही स्वस्थ रह सकें. तो फिर देर किस बात की. पढ़िए मजेदार जोक्स जो आपको हंसा-हंसा कर कर देंगे लोटपोट...
> डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं......
आपकी फ्री में खोद दूंगा.
> पति और पत्नी एक कुएं के पास गए,
जहां सिक्का डालने से मन की मुराद पूरी हो जाती थी.
पहले पति ने सिक्का डाला, फिर पत्नी
जैसे ही सिक्का डालने गई तो
पैर फिसल गया और वो कुएं में गिर गई.
पति की आंखों में आंसू आ गए,
ऊपर देखते हुए बोला - हे भगवान,
इतनी जल्दी सुन ली.
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर - कभी किसी लड़की को प्रपोज किया है?
राजू - नहीं सर, हम तो मैथ के स्टूडेंट हैं...
टीचर - मतलब?
राजू - मतलब हम प्रपोज नहीं सिर्फ सपोज करते हैं..
हमने सपोज किया है - माना कि वो मेरी है.
> चिंकू - मुझे शादी में बीएमडब्ल्यू मिली है।
मिंकू - पर तुम्हारे पास तो कोई बीएमडब्ल्यू नहीं हैं।
चिंकू - अबे यार! बीएमडब्ल्यू का मतलब हुआ बहुत मोटी वाइफ.
> नितिन उदास बैठा था...
रवि- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है...?
नितिन- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें 'शीतल छाया' मिलती है. मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आयी और न छाया...!
(डिस्क्लेमर: इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उस पर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)