Jokes: पति ने पत्नी से कहा- तुझमे रब दिखता है, मिला ऐसा जवाब कि हंसते-हंसते पेट पकड़ लेंगे आप!

Viral Jokes in Hindi: हंसी इंसान को कई बीमारियों से बचाती है. इसलिए हर किसी को रोजाना खुल कर हंसना चाहिए. यहां हम आपके लिए लाए हैं ऐसे ही चुटकुले आपके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखेंगे.

Advertisement
Jokes in hindi Jokes in hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

Funny Chutkule in Hindi: हंसना सबसे अच्छी दवाई है. हंसी इंसान को कई बीमारियों से बचाती है। इसलिए हर किसी को रोजाना खुल कर हंसना चाहिए. यहां हम आपके लिए लाए हैं ऐसे ही चुटकुले आपके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखेंगे.

- एक गांव का लड़का जो दिल्ली नौकरी करने गया,
अपने गांव वापस आया और अपने दोस्तों से बोला:
पता है जितनी भीड़ दिल्ली वालों की शादी में होती है,
उससे ज्यादा भीड़ तो अपने यहां गांव में तब होती है जब खराब ट्रांसफॉर्मर ठीक होता है।. 

Advertisement

- एक बार एक दादा-दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया…
अगले दिन दादा फूल ले कर वहीं पहुंचे जहां वो जवानी में मिला करते थे, 
वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया लेकिन दादी नहीं आयी,
घर जा कर दादा गुस्से से, “आयी क्यों नहीं?
दादी शर्माते हुए,” मम्मी ने आने नहीं दिया”.... 

- लड़का- लड़की को छेड़ने में लगा हुआ था
लड़का- 143
लड़की- ये 143 क्या है।
लड़का- I Love You डार्लिंग
लड़की- 199
लड़का- ये 199 क्या है।
लड़की- मतलब पहले 199 का रिचार्ज करा.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

- जब घरवाले मुझपर गुस्सा करते हैं,
तो मैं सबसे पहले...
अपना मोबाइल साइड में रख देता हूं,
कहीं छीन न लें...!

- पति बहुत ही रोमांटिक मूड में अपनी पत्नी के पास गया और
बोला- तुझ में रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं...
पत्नी- करना क्या है, हर रोज माथा टेक कर 2000 का नोट चढ़ा दिया करो

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement