News Menu, June 27: ममता बनर्जी और चुनाव आयोग में ठनी, जगन्नाथ यात्रा में लाखों श्रद्धालु

News Menu: आज के न्यूज मेन्यू में भगवान जगन्नाथ की दिव्य यात्रा, भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष मिशन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नए चुनाव दिशानिर्देशों को लेकर चुनाव आयोग की आलोचना से जुड़ी अहम खबरें.

Advertisement
जगन्नाथ मंदिर, ममता बनर्जी जगन्नाथ मंदिर, ममता बनर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

गुड मॉर्निंग... 27 जून, 1839 को सिख साम्राज्य के संस्थापक और पहले महाराजा महाराजा रणजीत सिंह का लाहौर (अब पाकिस्तान) में निधन हुआ गया था. उनकी मौत को एक परिवर्तनकारी युग का अंत और सिख साम्राज्य का पतन माना जाता है, जिसे 1849 में एंग्लो-सिख युद्धों के बाद अंग्रेजों ने अपने अधीन कर लिया था. पढ़िए आज का न्यूज मेन्यू...

संवैधानिक मंथन: RSS ने की प्रस्तावना से जुड़ी नई मांग

Advertisement

आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने संविधान की प्रस्तावना से 'सोसलिस्ट' और 'सेक्युलर' शब्दों को हटाने पर बहस की मांग की है. उन्होंने आपातकाल (1975-1977) के दौरान संविधान में जोड़े गए शब्दों को बी.आर. अंबेडकर के मूल मसौदे से भटकाव बताया. इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए होसबोले ने न्यायपालिका और मीडिया पर अंकुश, सामूहिक कारावास और जबरन नसबंदी का जिक्र करते हुए भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में 'सबसे काला अध्याय' थोपने के लिए कांग्रेस से माफी की मांग की. 

क्विक टेक: कांग्रेस ने संविधान की प्रस्तावना में किसी भी तरह के बदलाव का विरोध करने की कसम खाई है और इसे अंबेडकर की विरासत को कमजोर करने की भाजपा-आरएसएस की 'साजिश' करार दिया है. यह बहस गहरी वैचारिक विभाजन को दर्शाती है, जिसमें भारत के संवैधानिक विमर्श को नया रूप देने की क्षमता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'संविधान खत्म हो गया तो कुछ नहीं बचेगा...', राहुल गांधी ने मऊ रैली में फिर साधा आरएसएस-बीजेपी पर निशाना

बंगाल की बैलट बैटल: ममता बनर्जी बनाम चुनाव आयोग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) पर अपना हमला तेज कर दिया है. उन्होंने नए मतदाता पहचान पत्र दिशानिर्देशों को लेकर चुनाव आयोग को 'भाजपा की कठपुतली' करार दिया है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि नागरिकता अधिनियम, 1955 पर आधारित ईसीआई के दस्तावेज़ सत्यापन नियम, 2026 के चुनावों से पहले बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लागू करने का एक गुप्त प्रयास है. उनका दावा है कि ये नियम प्रवासी श्रमिकों और बंगालियों को टारगेट करते हैं. ममता बनर्जी ने ईसीआई पर सियासी दलों से परमिशन लिए बिना एकतरफा पक्षपात करने का आरोप लगाया.

क्विक टेक: 24 जून को जारी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों ने मतदाताओं के पीछे धकेले जाने की आशंकाओं को जन्म दिया है. ममता के आरोप बंगाल में चुनावों की तैयारी के बीच टीएमसी-बीजेपी के बीच टकराव की तरफ इशारा करते हैं. 

वन नेशन, वन इलेक्शन: जेपीसी ने कसी कमर 

एक राष्ट्र, एक चुनाव पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) जुलाई के दूसरे हफ्ते में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीशों और पूर्व कानून मंत्रियों के साथ प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए बैठक करेगी. पैनल का मकसद राष्ट्रीय और राज्य चुनावों को एक साथ लाने की व्यवहार्यता का मूल्यांकन करना है, जो बीजेपी का एक अहम एजेंडा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'थोड़े दिन बाद कहेंगे वन नेशन वन रिलीजन', सपा नेता ने एक देश एक चुनाव पर कही ये बात

कॉस्मिक लीप: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर शुभांशु शुक्ला

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं और एक्सिओम-4 मिशन के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचने वाले पहले शख्स बन गए हैं. 25 जून को लॉन्च किए गए इस मिशन में चार सदस्यों का दल 28 घंटे की यात्रा के बाद अंतरिक्ष में उतरा. अंतरिक्ष यात्री नंबर 634 शुभांशु शुक्ला 14 दिनों तक साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट करेंगे. 

जियोपॉलिटिकल रायता: ईरान का परमाणु मिशन और इजरायल की धमकी

अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने उन दावों को खारिज कर दिया कि ईरान ने अपने हथियार-ग्रेड यूरेनियम को ट्रांसफर कर दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी हमले से पहले किसी भी खुफिया जानकारी से इस बात की पुष्टि नहीं होती है कि ईरान ने यूरेनियम को स्थानांतरित किया है. एक सीनियर ईरानी सोर्स ने दावा किया कि 60 फीसदी एनरिच यूरेनियम को एक अनजान जगह पर ले जाया गया था. इस बीच, इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने एक साक्षात्कार में दावा किया कि इजरायल ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को खत्म करने की योजना बनाई थी, लेकिन उसके पास ऑपरेशन का मौका नहीं मिला था. 

Advertisement

डिवाइन जर्नी: जगन्नाथ रथ यात्रा

आज यानी शुक्रवार को ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू हो रही है, जिसमें लाखों श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच शामिल होंगे. 3 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा सुबह 6:00 बजे मंगल आरती के साथ शुरू हुई है. दोपहर 3:30 बजे सूर्य पूजा और छेरा पन्हारा जैसे अनुष्ठान होंगे. बंगाल के दीघा में सीएम ममता बनर्जी पुरी जैसी रथ यात्रा का उद्घाटन करेंगी और इस मौके पर रथ की रस्सी खींचेंगी. अहमदाबाद की 148वीं रथ यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पारंपरिक मार्ग से दर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें: पुरी, अहमदाबाद और दीघा... आज भगवान जगन्नाथ की निकाली जाएगी रथ यात्रा, जुटेंगे देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु

मॉनसून से तबाही: कई राज्यों में मौसम की मार

हिमाचल प्रदेश: मनुनी घटना में बादल फटने से पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग लापता हो गए. नदियों के उफान की वजह से बड़े स्तर पर तबाही मची है. 

गुजरात: सूबे में अगले पांच दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी के बाद बाढ़ और बचाव के प्रबंधन के लिए 13 एनडीआरएफ और 20 एसडीआरएफ टीमों को तैनात किया गया.

दिल्ली: मौसम विभाग ने मानसून के देर से आने की बात कही है. मौसम संबंधी बदलती परिस्थितियों की वजह से 30 जून की सामान्य तिथि के करीब आने का अनुमान लगाया.

Advertisement

आईएमडी ने मानसून की गतिविधि तेज होने की वजह से पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

पॉलिटिकल पोटपुरी

बिहार: जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी ने 'प्रोफेसर' बनकर विवाद खड़ा कर दिया, जिसकी वजह से आरजेडी के तेजस्वी यादव ने उनके सेलेक्शन प्रोसेस की आलोचना की.

महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में तीन-भाषा फॉर्मूले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई. इस दौरान बीजेपी पर 'भाषा आपातकाल' लगाने का आरोप लगाया गया.

उत्तर प्रदेश: इटावा में जातिगत संघर्ष बढ़ गया है, क्योंकि यादव समुदाय के लोगों ने कथावाचक के अपमान पर विरोध जताया है, जिसमें ओपी राजभर और अखिलेश यादव भी शामिल हैं.

जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस ने सूबे का दर्जा वापस लाने के लिए अपना कैंपेन तेज कर दिया है. AICC के नासिर ने पार्टी नेताओं से आगामी पंचायत और लोकल बॉडी चुनावों के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है.

बांग्लादेश: ढाका में दुर्गा मंदिर को गिराए जाने के बाद आक्रोश बढ़ गया है. हिंदू समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं.

चलते-चलते... महाराजा रणजीत सिंह की मौत के बाद, उनकी कई पत्नियां और मासूकाएं सती हो गईं और उनकी चिता पर मर गईं. लेकिन उनमें से एक ने खुद को मारने से इनकार कर दिया और कहा कि मैं अपने छोटे बेटे के लिए जीना चाहती हूं. रानी के जीवित रहने के फैसले ने घटनाओं की एक सीरीज शुरू की, जिसकी वजह से जम्मू और कश्मीर में डोगरा साम्राज्य का निर्माण हुआ.

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement