'पाकिस्तान को गाजा बना देंगे, वो सदियों तक याद रखेगा', भारत के जबरदस्त प्रहार पर बोले डिफेंस एक्सपर्ट्स

विंग कमांडर सतीश शर्मा ने कहा, 'हमारी सेनाएं वेल प्रिपयर्ड है. एक चीज सबसे बड़ी बात होती है युद्ध के काल में एयर सुपीरियरिटी को प्राप्त करना. हमारे पास फेवरेबल एयर सिचुएशन थी लेकिन जैसे ही हमने उनके टॉप डिफेंस सिस्टम्स को उड़ाया है.'

Advertisement
भारत के पास छोटे रेंज से लेकर बैलिस्टिक और अंतरिक्ष से आने वाले खतरों को रोकने के अलग-अलग एयर-डिफेंस सिस्टम है भारत के पास छोटे रेंज से लेकर बैलिस्टिक और अंतरिक्ष से आने वाले खतरों को रोकने के अलग-अलग एयर-डिफेंस सिस्टम है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

ऑपरेशन सिंदूर के दर्द से पाकिस्तान अभी ठीक से उबरा भी नहीं था कि उसे अपनी गुस्ताखियों की सजा फिर से मिली है. बीती रात पाकिस्तान को वो जख्म मिला जिसे वह हमेशा याद रखेगा. पाकिस्तान की कई मिसाइलें और ड्रोन तबाह हो गए, साथ ही लड़ाकू विमान भी खाक हो गए.

भारत ने अपने कवच सुदर्शन चक्र यानी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से पहले पाकिस्तान के हवाई हमले को फुस्स किया और फिर इतने जख्म दिए कि उसके निशान जगह-जगह दिखाई दे रहे हैं. बीती रात भारत की रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान की मिसाइल और ड्रोन को इंटरसेप्ट करके नष्ट कर दिया. बिजली की रफ्तार से दुश्मन के मंसूबे को भारतीय सैन्य बलों ने नाकाम कर दिया.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी हमलों को फेल कर कैसे उनके ठिकाने किए तबाह, Indian Army ने शेयर किया Video

एक्ट ऑफ वॉर नहीं था ऑपरेशन सिंदूर- विंग कमांडर सतीश शर्मा

विंग कमांडर सतीश शर्मा ने आजतक से बातचीत करते हुए पाकिस्तान कहा कि भारत ने जबरदस्त तरीके से हवा में उनके इन तमाम मिसाइल्स और ड्रोंस को मार गिराया. विंग कमांडर शर्मा ने कहा, 'हम पाकिस्तान को अब गाजा बना देंगे और इसकी पूरी तैयारी है. अगर पाकिस्तान ने इसी तरह की हरकत फिर से उसे कड़ा जवाब मिलेगा. हमने जो अटैक किए थे वे पिन पॉइंट थे वो किसी भी यूएन की शर्तों के अनुसार एक्ट ऑफ वॉर नहीं था. ऑपरेशन सिंदूर हमने एक तरह से खत्म कर दिया था. लेकिन उसके बाद जो पाकिस्तान ने हरकत की है हमारे डिफेंस इंस्टॉलेशन, हमारे सिविलियन एरियाज पर किया गया ये पूरा अटैक एक्ट ऑफ वॉर है और इसका जवाब माकूल जवाब देना बहुत जरूरी था. 

Advertisement

'अपना वजूद खो देगा पाकिस्तान'
विंग कमांडर सतीश शर्मा ने कहा, 'हमारी सेनाएं पूरी तरह तैयार है. एक चीज सबसे बड़ी बात होती है युद्ध के काल में एयर सुपीरियरिटी को प्राप्त करना. हमारे पास फेवरेबल एयर सिचुएशन थी लेकिन जैसे ही हमने उनके टॉप डिफेंस सिस्टम्स को उड़ाया है. उनके फाइटर्स को उड़ाया और हमारे ड्रोन उनकी भूमि पर जाकर जो अटैक किया है यह बताता है कि हम फेवरेबल एयर सिचुएशन से ऊपर आकर एयर सिक्योरिटी में आ चुके हैं और अब हम एयर डोमिनेंस करने वाले हैं. कल रात में हमारे फाइटर्स ने जो सबक सिखाया है वो पाकिस्तान सदियों तक याद रखेगा. इसके आगे अगर एस्केलेट और करते हैं तो पाकिस्तान अपना वजूद भी खो देगा.'

यह भी पढ़ें: 'हां, पाकिस्तान आतंकियों का मददगार...', जंग के बीच खुलकर भारत के सपोर्ट में आया अमेरिका

वहीं एक अन्य विश्लेषक ने कहा कि पाकिस्तान को केवल सैन्य मोर्चे पर ही नहीं बल्कि कूटनीतिक मोर्च पर भी नाकाम किया जा रहा है. पाकिस्तान को बताया जा रहा है कि आतंक का जो खूनी वह खेल रहा है उस पर रोने बिलबिलाने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने बिलबिलाने की कोशिश की थी और उसी को नाकाम कर दिया है क्योंकि भारत की तरफ से फौरन एस जयशंकर विदेश मंत्री ने अमेरिका के विदेश मंत्री से बात की.

Advertisement

वहीं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी दखल देने से इंकार कर दिया. यहां तक कि यूनाइटेड नेशंस भी कह रहा है कि हम आम नागरिकों पर आतंकी हमले के खिलाफ हैं,. साफ दिख रहा है कि इस मामले में पूरा विश्व भारत के साथ है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement