शादी में दुल्हन ने बुलडोजर पर खड़े होकर मारी धांसू एंट्री, वीडियो हुआ वायरल

औरंगाबाद से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां दुल्हन बुलडोजर पर खडे़ होकर शादी के मंडप में पहुंची. दुल्हन की शानदार एंट्री पर पटाखे बजने लगे आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा. यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement
बुलडोजर पर खड़े होकर शादी के मंडप में पहुंची दुल्हन (फोटो-आजतक) बुलडोजर पर खड़े होकर शादी के मंडप में पहुंची दुल्हन (फोटो-आजतक)

aajtak.in

  • औरंगाबाद,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST
  • दुल्हन JCB पर खड़े होकर मंडप पहुंची
  • दुल्हन की इस एंट्री देख लोग हुए हैरान

लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ भी कर बैठते हैं. महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर दुल्हन अपनी शादी के मंडप में बुलडोजर पर खड़े होकर आई. दुल्हन की इस एंट्री को देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान हो गए.

दुल्हन की शानदार एंट्री पर पटाखे बजने लगे.आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा. डॉक्टर विठ्ठल राजकर ने अपनी बेटी की शादी जालना शहर के करीब उनके पैतृक गांव जामवाड़ी में बड़े ही धूमधाम से की. इस खास मौके पर कई महमान मौजूद थे. पूरे इलाके में दुल्हन की जेसीबी पर खड़े होकर मंडप में आपने की एंट्री चर्चा का विषय बनी हुई है. फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

यूपी में योगी सरकार पार्ट-2 के बाद बुलडोजर का क्रेज हर वर्ग समुदाय में काफी बढ़ा है. हाल ही में बहराइच जिले में एक मुस्लिम युवक बुलडोजर पर बैठकर अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही विकासखंड के झल्लार गांव में  सिविल इंजीनियर दूल्हा बुलडोजर पर अपनी दुल्हनिया लेने गया था. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जेसीबी ड्राइवर का पांच हजार रुपये का जुर्माना किया था. 
 
(रिपोर्ट- इसरार चिश्ती)

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement