सरकारी आवास में प्रेमिका के साथ सोए थे CO, दीवार फांदकर पहुंची पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर घर में कर दिया लॉक

गढ़वा के सीओ अपनी प्रेमिका के साथ सरकारी आवास पर सो रहे थे. इसकी जानकारी जैसे ही पत्नी को लगी वह चुपके से पहुंच गई और रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद पत्नी ने दोनों को घर के अंदर ही बंद कर दिया.

Advertisement
प्रेमिका के साथ पकड़ने पर सीओ को पत्नी ने घर में किया लॉक.  (Photo: Screengrab) प्रेमिका के साथ पकड़ने पर सीओ को पत्नी ने घर में किया लॉक. (Photo: Screengrab)

चंदन कश्यप

  • गढ़वा,
  • 02 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

झारखंड के गढ़वा जिले के माझीयाओ अंचल के सीओ को उनकी पत्नी ने सरकार आवास में प्रेमिका (Girlfriend) के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था. जिससे उनकी पत्नी आक्रोशित हो गई और उन्हें घर के अंदर कैद कर लिया. घर से बाहर निकलने के लिए सीओ रिक्वेस्ट करते रहे, लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद सीओ खुद छत से कूद गए और हंगामा करने लगे. वहीं, सूचना पर बड़े अधिकारी और पुलिसकर्मी भी आ गए. जिसके बाद सीओ की प्रेमिका को पुलिस के हवाले कर दिया गया. 

Advertisement

दरअसल गढ़वा जिले के माझीयाओ अंचल के सीओ प्रमोद कुमार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक ही रूम में सोए हुए थे. जिसकी सूचना उनकी पत्नी डॉ. श्यामा रानी को लगी तो वह सुबह 4 बजे सरकारी आवास पहुंच गईं. इसके बाद वह दीवार फांदकर चुपके से अंदर गईं तो सीओ प्रेमिका के साथ सोए हुए थे. इस पर पत्नी ने तुरंत बाहर से दरवाजा लॉक कर दिया.

यह भी पढ़ें: दामाद को हुआ सास से प्यार, चुपके-चुपके रात में मिलने लगे, पत्नी ने पकड़ा फिर पेड़ से बांधकर पीटा

पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ने के बाद किया लॉक

इस पर सीओ दरवाजा खोलने के लिए कहते रहे, लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला. मामला सरकारी आवास का था तो सूचना लगते ही पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. लेकिन पत्नी के आगे किसी की नहीं चली. अंत में थक-हारकर सीओ साहब छत से कूद गए और हंगामा करने लगे.

Advertisement

इसी बीच माझीयाओ पुलिस भी सीओ आवास पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में ले लिया. सीओ की पत्नी ने कहा की मुझे बहुत पहले से शक था. लेकिन आज रंगे हाथ पकड़ भी लिया. अब हम कानून का सहारा लेंगे. आपको बता दें कि सीओ की पत्नी बिहार के पूर्व सांसद श्रीराम मांझी की बेटी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement