ये Huge Bridge, न तो China का है और न ही यूरोप का. ये Huge bridge बन रहा है India में ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Railway arch Bridge. जिसकी ऊंचाई eiffel tower से भी 35 मीटर ज्यादा होगी. ये Bridge जम्मू-कश्मीर के कोरी इलाके में Chenab River पर बनाया जा रहा है. उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना के तहत Chenab arch bridge का निर्माण हो रहा है ये ब्रिज लगभग बनकर तैयार है. Ministry of railway और रेल मंत्री Piyush Goal ने इस ब्रिज से जु़ड़ा एक वीडियो ट्वीट किया है.