scorecardresearch
 

कोरोना काल से सीख: मनीष सिसोदिया का ऐलान- दिल्ली में खुलेगा दुनिया का पहला वर्चुअल स्कूल!

दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया कि वर्चुअल स्कूल (Virtual Model School) अपने आप में अनूठा प्रयोग होगा. संभवतः दुनिया का पहला वर्चुअल स्कूल होगा. सिसोदिया ने कहा कि इस स्कूल की डिजाइनिंग पर काम शुरू कर दिया गया है.

Advertisement
X
Delhi Government to introduce virtual school
Delhi Government to introduce virtual school
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सभी उठा सकेंगे दिल्ली के शिक्षा मॉडल का लाभ
  • 16 हजार 377 करोड़ रुपये दिल्ली का शिक्षा बजट

दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार ने 09 मार्च को अपना 7वां बजट पेश किया. इस दौरान मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कोरोना काल के दौरान पैदा हुए संकट के साथ तकनीक के बेहतरीन प्रयोग पर भी ज़ोर देते हुए देश की राजधानी में 'वर्चुअल दिल्ली मॉडल स्कूल' शुरू करने का ऐलान किया.

केजरीवाल सरकार ने साल 2021-22 के लिए दिल्ली बजट में शिक्षा पर 16 हजार 377 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा है. जो सम्पूर्ण बजट 69,000 करोड़ का करीब 24 फीसदी है. 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करते हुए वर्चुअल स्कूल शुरू करने की वजह भी बताई. सिसोदिया ने कहा कि कोरोना महामारी ने हमें मजबूरी में ही सही लेकिन टेक्नोलॉजी का बेहतरीन उपयोग करना सिखाया है. खास तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में टीचर्स ने बिना किसी पूर्व ट्रेनिंग के ऑनलाइन टीचिंग को सच करके दिखाया.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिन्होंने जिंदगी में स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं किया होगा उन्होंने भी अपने बच्चों या अपने स्कूलों में टीचर्स से तुरंत प्रशिक्षण लेकर तकनीकी का इस्तेमाल सीखा. कोरोना महामारी के दौरान लगभग 1 साल तक लोगों ने अपने बच्चों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाया.

Advertisement

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि कोविड की वैक्सीन आ चुकी है. कोरोना महामारी आज नहीं तो कल, एक बीते कल की बात हो ही जाएगी. इस दौरान जो सीख मिली है उसे आगे लेकर जाना है. शिक्षा में तकनीकी के इस्तेमाल से किस हद तक शिक्षा संभव है, इसका साक्षी भी कोरोना ने बनाया है. कोरोना काल में मिली सीख से दिल्ली सरकार ने तय किया है कि राजधानी में एक नए तरीके का स्कूल शुरू करेंगे. वह है वर्चुअल दिल्ली मॉडल स्कूल. ऐसा स्कूल जिसमें चार-दीवार या कोई बिल्डिंग नहीं होगी. लेकिन स्टूडेंट्स, टीचर्स, पढ़ाई और परीक्षाएं होंगी.

दिल्ली में होगा दुनिया का पहला वर्चुअल स्कूल!
दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया कि वर्चुअल स्कूल (Virtual Model School) अपने आप में अनूठा प्रयोग होगा. संभवतः दुनिया का पहला वर्चुअल स्कूल होगा. सिसोदिया ने कहा कि इस स्कूल की डिजाइनिंग पर काम शुरू कर दिया गया है. कोशिश रहेगी कि अगले सत्र से यह अपना काम करना शुरू कर दें. 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि इसका फायदा दिल्ली के विद्यार्थियों के साथ-साथ उन बच्चों को भी मिलेगा जो देश के किसी भी हिस्से में रहते हैं. लेकिन दिल्ली के शिक्षा मॉडल का लाभ उठाना चाहते हैं. उन सभी बच्चों को anytime living, anything learning, anytime testing की अब अवधारणा के तहत सीखने का मौका देना चाहते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement