scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना काल में दुनिया का मददगार बना भारत, IMF की चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ ने की तारीफ

कोरोना काल में दुनिया का मददगार बना भारत, IMF की चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ ने की तारीफ

कोरोना के संकट काल में कोई देश दुनिया का मददगार बन के सामने आया है तो वो है भारत. वैक्सीन मैत्री के तहत भारत दुनिया भर के देशों को वैक्सीन मुहैया कराने की कोशिशों में लगा है. भारत से अब तक 65 देशों को कोरोना वैक्सीन पहुंच चुकी है. दुनिया को वैक्सीन मुहैया कराने की कोशिशों की जमकर तारीफ हो रही है. IMF की चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ ने कहा है कि महामारी से लड़ने में भारत अगुवा है. दुनिया को कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने का भारत का अभियान, वैक्सीन मैत्री, सिर्फ कूटनीति का नाम नहीं, उससे बढ़कर है, जिसकी बुनियाद में है वसुधैव कुटुम्बकम.

India has been at the vanguard in combatting the COVID-19 pandemic and "really stands out" in terms of its vaccine policy, International Monetary Fund (IMF) Chief Economist Gita Gopinath said on Monday. Gopinath lauded the country for playing a key role during the crisis by producing and dispatching the coronavirus vaccines to several countries. Watch this report.

Advertisement
Advertisement