Nubia ने Tencent गेम्स के साथ मिलकर 18GB रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. RedMagic 6 Pro दुनिया का पहला स्मार्टफोन बन गया है, जिसमें 18GB रैम दिया गया है. नूबिया ने टेंसेंट गेम्स की साझेदारी में गेमिंग स्मार्टफोन्स Red Magic 6 और Red Magic 6 Pro के टेंसेंट एडिशन को चीन में लॉन्च किया है.
दोनों ही स्मार्टफोन्स में से केवल Red Magic 6 Pro में ही 18GB रैम दिया गया है. आपको बता दें इन दोनों स्मार्टफोन्स में 165Hz डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 120W तक फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
Red Magic 6 की शुरुआती कीमत CNY 3,799 (लगभग 42,700 रुपये) और Red Magic 6 Pro की शुरुआती कीमत लगभग CNY 4,399 (लगभग 49,568 रुपये) रखी गई है. जबकि, Red Magic 6 Pro के 18GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 6,599 (लगभग 74,200 रुपये) रखी गई है.
RedMagic 6 और RedMagic 6 Pro के फीचर्स
दोनों ही गेमिंग स्मार्टफोन्स में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इनमें ऐसी टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो आपकी एक्टिविटी के हिसाब से सबसे एक्युरेट रिफ्रेश रेट सेलेक्ट करती है.
कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टफोन्स 8ms तक कम रिस्पॉन्स टाइम ऑफर करते हैं. इससे ये ज्यादा रिस्पॉन्सिव हैं और गेमर्स को इसमें काफी फास्ट गेमिंग का एक्सपीरिएंस मिलेगा. साथ ही इनमें CPHY-DSI टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो हाई क्वालिटी इमेजेज के लिए ट्रांसमिशन रेट को बढ़ा देता है और 20 से 50 प्रतिशत तक कम पावर का इस्तेमाल करता है.
RedMagic 6 सीरीज के स्मार्टफोन्स में नया ICE 6.0 मल्टी-डायमेंशनल कूलिंग सिस्टम और इन-बिल्ट टर्बोफैन भी दिया गया है. इनमें 400Hz Dual Pro शोल्डर ट्रिगर्स भी दिए गए हैं.