Advertisement

Delhi Red Fort Blast Live: दिल्ली धमाके वाली जगह का अमित शाह ने लिया जायजा, CM रेखा ने घायलों से की मुलाकात

अरविंद ओझा | नई दिल्ली | 11 नवंबर 2025, 1:02 AM IST

Delhi Red Fort Blast Live Updates: दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक i20 कार में ब्लास्ट हो गया. पुलिस ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मार्ग पर रेड सिग्नल होने के कारण कार धीमे धीमे आगे बढ़ रही थी तभी उसके पिछले हिस्से में जोरदार विस्फोट हो गया और आसपास कुछ और गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.

लाल किले के पास विस्फोट के बाद दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट (Photo: Reuters)

Delhi Red Fort LIVE Updates: दिल्ली सोमवार शाम अचानक एक जोरदार धमाके से दहल उठी. लाल किले के पास मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसकी आवाज़ दूर-दूर तक सुनाई दी. चश्मदीदों ने बताया कि कुछ ही सेकंडों में कार आग के गोले में बदल गई और लपटों ने आसपास खड़ी करीब सात से आठ गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

धमाका शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंचीं. आग बुझाने के लिए सात फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात की गईं. बचाव दलों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पास के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) में भर्ती कराया गया. गृह मंत्री अमित शाह खुद अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा की.

घटनास्थल पर NSG, NIA और फोरेंसिक टीमें भी पहुंच गई हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ता सक्रिय हैं. फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों ने कहा कि अभी इसे आतंकी हमला कहना जल्दबाज़ी होगी. जांच में सभी संभावनाओं को ध्यान में रखा जा रहा है.

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की दुकानों और वाहनों के शीशे टूट गए. इलाके में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार, 8 लोगों की मौत हो चुकी थी और 20 लोग घायल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने गृह मंत्री से घटना की पूरी जानकारी ली. पुलिस कमिश्नर सतीश गोल्चा ने बताया कि सभी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं और जांच के हर बिंदु पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. लाल किला और उसके आसपास के सभी मार्ग बंद कर दिए गए हैं. हालांकि मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं. जांच एजेंसियां CCTV फुटेज खंगाल रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाके से पहले कार में कौन मौजूद था और विस्फोट कैसे हुआ.

इस घटना से पूरे देश में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. प्रशासन ने कहा है कि दोषियों को जल्द बेनकाब किया जाएगा और दिल्ली की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी अन्य खबरों को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं 

1. यहां क्लिक करें - ब्लास्ट के बाद दिल्ली के बार्डर पर हाईअलर्ट

2. यहां क्लिक करें - I-20 कार में हुआ था धमाका

3. यहां क्लिक करें - कार से लटके, फुटपाथ पर बिखरे दिखे शव

4. यहां क्लिक करें - कहीं जैश से तो नहीं जुड़े दिल्ली ब्लास्ट के तार?

5. यहां क्लिक करें - सैटेलाइट इमेज से जानिए किस जगह हुआ धमाका

6. यहां क्लिक करें - दिल्ली ब्लास्ट पर पीएम मोदी ने जताया दुख

7. यहां क्लिक करें - चश्मदीद ने बयां किया दिल्ली ब्लास्ट का भयानक मंजर

8. यहां क्लिक करें - द‍िल दहला देती हैं दिल्ली ब्लास्ट की ये तस्वीरें

9. यहां क्लिक करें - दिल्ली ब्लास्ट पर अमित शाह ने क्या कहा?

लाल किले के पास हुए धमाके से जुड़ी हर बड़ी खबर और ताज़ा अपडेट के लिए आजतक के इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें. इस पेज पर आपको सभी नई जानकारियां सबसे पहले और लगातार मिलती रहेंगी.

1:02 AM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast Live Updates: दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद हावड़ा में हाई अलर्ट, सुरक्षा बल कर रहे गहन जांच

Posted by :- deepak mishra

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के नजदीक कार में ​ब्लास्ट की घटना के बाद पूरे देश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने गहन जांच अभियान चलाया. स्निफर डॉग की मदद से स्टेशन पर आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच की गई. हावड़ा शहर में जगह-जगह पुलिस चेक पोस्ट लगाकर गाड़ियों की जांच की गई. हावड़ा ब्रिज पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. हावड़ा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के सीनियर कमिश्नर रघुवीर चौका ने जानकारी देते हुए बताया कि हम पूरी तरह अलर्ट हैं. यात्रियों के साथ-साथ गाड़ियों की भी जांच की जा रही है. हावड़ा के सिटी पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने शहर में घूम-घूम कर नाका चेकिंग का जायजा लिया.
 

12:22 AM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast Live Updates: दिल्ली कार ब्लास्ट वाली जगह से FSL टीम ने सैंपल कलेक्ट करके लैब भेजे

Posted by :- deepak mishra

एनएसजी की टीम ने स्निफर डॉग के साथ दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास उस जगह की जांच की जहां एक हुंडई i20 कार में सोमवार शाम विस्फोट हो गया. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल होग गए. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अधिकारी मोहम्मद वाहिद ने कहा, 'क्राइम सीन से लिए गए सैंपल लैब में भेजे जाएंगे, और उसके बाद ही हम कोई पुष्टि कर सकते हैं...जांच के बाद ही सब कुछ पता चलेगा.'

12:06 AM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: दिल्ली धमाके के बाद ग्वालियर में हाई अलर्ट, एयरपोर्ट से लेकर हाईवे तक सख्त चेकिंग

Posted by :- Anurag

दिल्ली में हुए धमाके के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी पुलिस सतर्क मोड पर आ गई है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हाइवे और टोल नाकों पर पुलिस टीमों ने वाहनों की डिग्गी तक खुलवाकर जांच की.

एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव खुद एयरपोर्ट पहुंचे और सुरक्षा इंतज़ामों का जायजा लिया. पुलिस टीमों ने हर आने-जाने वाले यात्री और वाहन की बारीकी से जांच की. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान पर पैनी नजर रखी जा रही है. शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने हूटर बजाकर फ्लैग मार्च निकाला गया.

इनपुट: सर्वेश पुरोहित

12:02 AM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: दिल्ली धमाके के बाद धौलपुर में हाई अलर्ट, यूपी-मध्य प्रदेश सीमाओं पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Posted by :- Anurag

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद अब पड़ोसी राज्यों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले धौलपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था सख़्त कर दी गई है.

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि दिल्ली से धौलपुर आने वाले सभी मार्गों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है और जिलेभर में पुलिस बल को अलर्ट पर रखा गया है. उत्तर प्रदेश की दिशा से आने वाले रास्तों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. हर वाहन की जांच की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके.

इनपुट: उमेश मिश्रा

Advertisement
11:52 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast Live Updates: ईरान ने दिल्ली कार ब्लास्ट में जान गंवाने वालों के प्रति जताई संवेदना

Posted by :- deepak mishra

ईरान ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त ​की है. नई दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास ने X पर पोस्ट में लिखा, 'हम दिल्ली में हुए कार विस्फोट की घटना में कई भारतीय नागरिकों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हैं और भारत गणराज्य की सरकार एवं जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम दूतावास पीड़ितों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति भी अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और उनके लिए धैर्य एवं सांत्वना की कामना करते हैं, साथ ही इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'

11:38 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: दिल्ली ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन आया सामने

Posted by :- Anurag

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, जिस हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ, वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के रहने वाले तारिक नामक व्यक्ति को बेची गई थी. 

इनपुट: अरविंद ओझा
 

11:25 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: रेखा गुप्ता ने घायलों के इलाज और सुरक्षा व्यवस्था पर अधिकारियों से की चर्चा

Posted by :- Anurag

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोक नायक अस्पताल में डॉक्टरों और पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ बैठक की. उन्होंने धमाके में घायल मरीजों की स्थिति और चल रहे इलाज की विस्तृत जानकारी ली. बैठक में सुरक्षा इंतज़ामों और राहत कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा की गई.

 

11:22 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: दिल्ली धमाके पर राहुल गांधी ने जताया दुख

Posted by :- Anurag

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है. इस दुखद घटना में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, जो अत्यंत पीड़ादायक है.

राहुल गांधी ने कहा, "मैं इस दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ हूं और उन्हें अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं."

 

11:20 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Red Fort Explosion Live Updates: रेखा गुप्ता और अशिष सूद ने धमाके में घायल लोगों से की मुलाकात

Posted by :- Anurag

दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री अशिष सूद लोक नायक अस्पताल में धमाके में घायल मरीजों से मिलने पहुंचे. उन्होंने घायलों की जानकारी ली.

 

Advertisement
11:14 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: दिल्ली धमाके के बाद भोपाल में हाई अलर्ट

Posted by :- Anurag

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद भोपाल पुलिस भी सतर्क हो गई है. देर रात राजधानी भोपाल में पुलिस ने सुरक्षा जांच अभियान चलाया. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने स्टेशन परिसर, पार्किंग एरिया, रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान यात्रियों के सामान और संदिग्ध वाहनों की जांच की गई.

पुलिस की टीम के साथ स्निफर डॉग यूनिट और बम डिस्पोज़ल स्क्वाड (BDS) भी जांच में शामिल रहे. अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान एहतियात के तौर पर चलाया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके.

इनपुट: रवीश पाल सिंह

11:00 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता LNJP अस्पताल पहुंचीं

Posted by :- Anurag

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता LNJP अस्पताल पहुंच गई हैं. मंत्री आशीष सूद लोक नायक भी उनके साथ मौजूद थे. अस्पताल पहुंचकर उन्होंने घायलों से मुलाकात की.

 

10:57 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: दिल्ली धमाके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक

Posted by :- Anurag

दिल्ली में हुए धमाके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है.
 

10:52 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: रेखा गुप्ता ने कहा- दिल्लीवासी अफवाहों से बचें, जांच एजेंसियां मिलकर कर रही हैं काम

Posted by :- Anurag

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लाल किला धमाके पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है और उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की. सीएम ने बताया कि दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एनआईए और एफएसएल की टीमें मिलकर जांच कर रही हैं. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि अफवाहों से दूर रहें और शांति बनाए रखें. सरकार ने सभी प्रभावितों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.

 

10:41 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: NSG की टीम घटनास्थल पर

Posted by :- Anurag

एनएसजी की टीम स्निफर डॉग के साथ उस जगह पर मौजूद है, जहां आज शाम करीब 7 बजे दिल्ली में एक हुंडई i20 कार में धमाका हुआ था.

 

Advertisement
10:35 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: घायलों और मृतकों की आई सूची

Posted by :- Anurag

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में मरने वाले और घायल हुए लोगों के नाम सामने आ गए हैं.

10:33 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: दिल्ली ब्लास्ट की तस्वीरें

Posted by :- Anurag

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके की तस्वीरें सामने आई हैं.

कई वाहन जलकर खाक (Photo: Reuters)
लाल किले के पास भीषण धमाके के बाद एंबुलेंस घटनास्थल पर (Photo: AFP)
10:29 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: धमाके वाले कार का मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया

Posted by :- Anurag

लाल किले के पास जिस कार में धमाका हुआ उसके कार मालिक सलमान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सलमान का कहना है कि उसने कार बेच दी थी.

इनपुट: अरविंद ओझा

10:19 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: गृह मंत्री बोले - अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा, जांच जारी

Posted by :- Anurag

दिल्ली में हुए धमाके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने धमाके की जानकारी मिलते ही उन्हें फोन किया. अमित शाह ने कहा कि जांच जारी है और विस्फोट का कारण जल्द पता चल जाएगा. वह खुद घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. गृह मंत्रालय में कल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक होगी.

 

10:13 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी ने जताया दुख

Posted by :- Anurag

दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. पीएम मोदी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने स्थिति की समीक्षा की है. उन्होंने कहा कि सभी प्रभावितों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है.

 

Advertisement
10:11 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: अमित शाह ने घायलों से मुलाकात की

Posted by :- Anurag

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लाल किला धमाके में घायल लोगों से LNJP अस्पताल में मुलाकात की. 

 

10:06 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: घटनास्थल पर पहुंची NSG

Posted by :- Anurag

लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुए धमाके के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीम मौके पर पहुंच गई है.

 

9:54 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: घटनास्थल पर एफएसएल टीम जांच कर रही

Posted by :- Anurag

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके की जगह पर दिल्ली पुलिस की एफएसएल टीम जांच कर रही है. 

 

9:48 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Blast LIVE Updates: अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के साथ की बैठक

Posted by :- Anurag

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोक नायक अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.

 

9:26 PM (3 सप्ताह पहले)

Amit Shah on Delhi Blast: अमित शाह बोले - घटना का हर एंगल से होगी जांच

Posted by :- Anurag

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. 

अमित शाह ने बताया, “आज शाम करीब 7 बजे दिल्ली के लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक ह्यूंदै i20 कार में धमाका हुआ. इस धमाके में कुछ राहगीर घायल हुए हैं और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोगों की जान भी गई है. उन्होंने आगे कहा कि धमाके की जानकारी मिलते ही, “10 मिनट के भीतर दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद एनएसजी, एनआईए और एफएसएल की टीमों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने के आदेश दिए गए हैं.”

अमित शाह ने बताया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच के प्रमुख से बात की है, जो दोनों वर्तमान में मौके पर मौजूद हैं.


 

Advertisement
9:24 PM (3 सप्ताह पहले)

Red Fort Explosion Updates: जांच के लिए NIA की टीम मौके पर पहुंची

Posted by :- Anurag

लाल किले मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए धमाके के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी जांच की कमान संभाल ली है. धमाके की गंभीरता को देखते हुए NIA अधिकारियों की टीम सोमवार रात घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक विशेषज्ञों से शुरुआती जानकारी ली. 

 

8:57 PM (3 सप्ताह पहले)

Red Fort Explosion Updates: दिल्ली धमाके के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट

Posted by :- Anurag

दिल्ली में लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है. सरकार की ओर से सभी ज़िलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. खासतौर पर दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर जिलों में विशेष चौकसी बरतने के आदेश जारी किए गए हैं.

 

8:54 PM (3 सप्ताह पहले)

Red Fort Explosion Updates: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची

Posted by :- Anurag

लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद अब जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है.

 

8:52 PM (3 सप्ताह पहले)

Red Fort Explosion Updates: दिल्ली धमाके के बाद महाराष्ट्र अलर्ट

Posted by :- Anurag

फरीदाबाद से अमोनियम नाइट्रेट बरामद होने और दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद महाराष्ट्र में भी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और राज्यभर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. 

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि “राज्य में किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी.” उन्होंने पुलिस और सभी खुफिया एजेंसियों को अलर्ट रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए.

इनपुट: ANI

8:48 PM (3 सप्ताह पहले)

Red Fort Explosion Updates: मरने वालों की संख्या 10 पहुंची

Posted by :- Anurag

मरने वालों का आंकड़ा 10 पहुंच चुकी है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

Advertisement
8:36 PM (3 सप्ताह पहले)

Red Fort Car Blast Live: दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा बोले- धमाका सामान्य नहीं

Posted by :- Anurag

लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके पर दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोल्चा ने बताया कि “शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर एक धीरे चल रही कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी थी, तभी उसमें अचानक विस्फोट हुआ.” आयुक्त गोल्चा ने कहा, “धमाके की वजह से आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. सभी एजेंसियां - फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) - मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है.”

उन्होंने पुष्टि की कि “कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.”

 

8:30 PM (3 सप्ताह पहले)

Red Fort Car Blast Live: दिल्ली धमाके पर महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख

Posted by :- Anurag

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में हुए लाल किले के पास कार धमाके पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. महबूबा मुफ्ती ने एक्स (X) पर लिखा - “दिल्ली में हुए भीषण कार धमाके की खबर से मैं गहराई से स्तब्ध और दुखी हूं. इस हादसे में आठ कीमती जानें चली गईं और कई लोग घायल हुए हैं.”

 

8:28 PM (3 सप्ताह पहले)

Red Fort Car Blast Live: दिल्ली धमाके के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट, NCR से जुड़े सभी इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई

Posted by :- Anurag

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद हरियाणा में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. खासकर दिल्ली से सटे एनसीआर (NCR) के सभी क्षेत्रों — फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और सोनीपत — में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

इनपुट: कमलजीत संधू

8:26 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Red Fort Blast Live: अरविंद केजरीवाल – ‘घटना बेहद चिंताजनक, सरकार तुरंत जांच करे’

Posted by :- Anurag

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लाल किले के पास हुए धमाके पर चिंता जताई है और इसे “बेहद दुखद और चिंताजनक घटना” बताया है.  उन्होंने कहा, “लाल किले के पास हुए धमाके की खबर बेहद चिंताजनक है. बताया जा रहा है कि इसमें कुछ लोगों की जान भी गई है, जो अत्यंत दुखद है.”

8:25 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Red Fort Blast Live: अमित शाह ने IB चीफ से की बात

Posted by :- Anurag

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने IB चीफ तपन डेका से लाल किले के पास हुए धमाके को लेकर बातचीत की है.

Advertisement
8:22 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Red Fort Blast Live: CRPF के DIG किशोर प्रसाद मौके पर पहुंचे, बोले – ‘अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी’

Posted by :- Anurag

लाल किले के पास हुए धमाके के बाद अब सीआरपीएफ (CRPF) के डीआईजी किशोर प्रसाद मौके पर पहुंच गए हैं. सुरक्षा एजेंसियों की कई टीमें पहले से ही क्षेत्र में तैनात हैं और हालात का जायज़ा ले रही हैं.

घटनास्थल पर पहुंचने से पहले डीआईजी किशोर प्रसाद ने कहा, “अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मैं फिलहाल मौके पर जा रहा हूं, स्थिति का निरीक्षण करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.”

 

8:21 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Red Fort Blast Live: धमाके का असर, शीशें चकनाचूर

Posted by :- Anurag

लाल किले के पास हुए धमाके का असर इतना तेज था कि मेट्रो स्टेशन की शीशे चकनाचूर हो गए. धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाके की आवाज कई मीटर तक सुनी गई, और कंपन इतना तेज था कि पास खड़ी गाड़ियों के अलार्म अपने-आप बज उठे. 

इनपुट: सुशांत मेहरा

8:17 PM (3 सप्ताह पहले)

Red Fort 2025 Blast Live: लाल किले के पास धमाके का असर - कार के पुर्जे उड़कर दूर-दूर तक बिखरे, मौके पर तबाही का मंजर

Posted by :- Anurag

लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की ताकत इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के पुर्जे उड़कर दूर-दूर तक फैल गए. आसपास का इलाका धमाके की आवाज से गूंज उठा और सड़क पर मलबा बिखर गया.

 

8:15 PM (3 सप्ताह पहले)

Red Fort Explosion Updates: फायर अधिकारी बोले – ‘7 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, आग पर काबू पा लिया गया’

Posted by :- Anurag

दिल्ली के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी ए.के. मलिक ने बताया, “हमें सूचना मिली कि चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में ब्लास्ट हुआ है. हमारी टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और सात यूनिट भेजी गईं. शाम 7 बजकर 29 मिनट पर आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया.”

उन्होंने आगे कहा कि “संभावना है कि इस धमाके में कुछ लोग घायल हुए हैं या हताहत हुए हैं. फिलहाल हमारी सभी टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है.”

 

8:13 PM (3 सप्ताह पहले)

Red Fort Explosion Updates: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके के बाद उत्तर प्रदेश अलर्ट पर, सभी जिलों में सुरक्षा बढ

Posted by :- Anurag

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने ANI से बातचीत में बताया कि डीजीपी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि राज्यभर में संवेदनशील धार्मिक स्थलों, जिलों और सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई जाए.

उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है और राज्य के सभी जिलों की पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. लखनऊ मुख्यालय से आदेश जारी कर संवेदनशील इलाकों में गश्त और चेकिंग बढ़ाने को कहा गया है. पुलिस को हर संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखने और सीमावर्ती इलाकों में निगरानी कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं.

 

Advertisement
8:11 PM (3 सप्ताह पहले)

Red Fort Explosion Live: घायलों की संख्या 24 पहुंची

Posted by :- Anurag

घायलों की संख्या में इजाफा हो गया है. घायलों की संख्या 24 पहुंच गई है.

8:07 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Car Blast LIVE updates: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद

Posted by :- Anurag

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है, और जांच टीमें मौके पर साक्ष्य जुटा रही हैं.
 

 

8:05 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Car Blast live updates: चश्मदीद बोले – ‘सड़क पर किसी का हाथ पड़ा देखा तो हम दंग रह गए’

Posted by :- Anurag

स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दीवारें और खिड़कियां तक हिल गईं. एक स्थानीय निवासी ने ANI से बात करते हुए बताया, “जब हमने सड़क पर किसी का हाथ पड़ा देखा, तो हम बिल्कुल सन्न रह गए. यह नजारा ऐसा था जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. हम सब डर गए और इधर-उधर भागने लगे.”


 

8:03 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Car Blast live updates: धमाके में 8 की मौत और 12 घायल

Posted by :- Anurag

दिल्ली में लाल किले के पास इको वैन में जोरदार धमाका में 8 लोगों की मौत हो गई है. इस धमाके से जुड़ी पूरी खबर को आप यहां कल्कि कर पढ़ सकते हैं - धमाके से इलाके में मचा हड़कंप

8:00 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Car Blast live updates: धमाके में दर्जनभर लोग घायल

Posted by :- Anurag

शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस धमाके में 12 लोग घायल हुए हैं. हालांकि, घायलों की संख्या में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है.

Advertisement
7:56 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Car Blast live updates: 8 शव LNJP अस्पताल लाए गए

Posted by :- Anurag

धमाके में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. 8 शव LNJP अस्पताल लाए गए हैं.
 

7:53 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Car Blast live updates: NSG टीम मौके पर रवाना

Posted by :- Anurag

दिल्ली पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेरकर सील कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की विशेष टीम को भी मौके पर भेजा गया है. 
 

7:52 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Car Blast live updates: कई घायलों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया

Posted by :- Anurag

धमाके में घायल हुए कई लोगों को LNJP (लोक नायक जयप्रकाश नारायण) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस धमाके में कई लोगों की घायल होने की खबर है.
 

7:50 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Car Blast live updates: दिल्ली पुलिस के PRO संजय त्यागी बोले - जानकारियां जुटाई जा रही हैं

Posted by :- Anurag

दिल्ली पुलिस के PRO संजय त्यागी ने आजतक से बातचीत के दौरान कहा कि अभी इस धमाके को लेकर जानकारियां आ रही हैं. अभी ये पुष्टि नहीं कि जा सकती है कि ब्लास्ट के पीछे क्या कारण हैं. जानकारियां आने पर साझा की जाएंगी. 
 

7:46 PM (3 सप्ताह पहले)

Delhi Red Fort Blast Live: शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर हुआ विस्फोट

Posted by :- Anurag

लाल किले के मेट्रो स्टेशन संख्या दो के पास शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर एक कार में जोरदार विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गई है.