Delhi Blast LIVE Updates: दिल्ली सोमवार शाम एक भीषण धमाके से दहल उठी, जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में जोरदार विस्फोट हुआ. धमाका इतना शक्तिशाली था कि कार के परखच्चे उड़ गए, आसपास खड़ी गाड़ियों में आग लग गई और सड़क पर बिखरे मलबे से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज पूरे इलाके में गूंजी और लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए.
इस धमाके में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं. घायलों को तुरंत एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
धमाके के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, एनआईए, एनएसजी और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके को सील कर दिया गया. आसपास के सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा सके.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने घटना की जानकारी ली है और अधिकारियों को तेजी से जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं. गृह मंत्रालय ने दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. फिलहाल किसी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन जांच एजेंसियां हर संभव कोण से सुराग तलाश रही हैं.
- दिल्ली में हुए धमाके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. उन्होंने बताया कि अस्पताल सूत्रों के अनुसार, इस विस्फोट में आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हैं जिनका इलाज जारी है. उन्होंने कहा, “हम इस हादसे की गहन जांच कर रहे हैं और जल्द ही विस्फोट के कारणों का पता लगा लेंगे.”
- धमाके की जगह पर दिल्ली पुलिस की एफएसएल टीम जांच कर रही है.
- लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोक नायक अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.
- अमित शाह LNJP अस्पताल में घायलों से मुलाकात की. उन्होंने घायलों का हालचाल जाना.
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह LNJP अस्पताल पहुंच गए हैं. वह अब घायलों से मुलाकात करेंगे. घायलों से मुलाकात के बाद वह घटनास्थल का दौरा करेंगे.
- लाल किले मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए धमाके के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी जांच की कमान संभाल ली है. धमाके की गंभीरता को देखते हुए NIA अधिकारियों की टीम सोमवार रात घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक विशेषज्ञों से शुरुआती जानकारी ली.
- दिल्ली में लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है. सरकार की ओर से सभी ज़िलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. खासतौर पर दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर जिलों में विशेष चौकसी बरतने के आदेश जारी किए गए हैं.
- लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद अब जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है.
- फरीदाबाद से अमोनियम नाइट्रेट बरामद होने और दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद महाराष्ट्र में भी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और राज्यभर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि “राज्य में किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी.” उन्होंने पुलिस और सभी खुफिया एजेंसियों को अलर्ट रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए.
- दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि “शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर एक धीरे चल रही कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी थी, तभी उसमें अचानक विस्फोट हुआ.” आयुक्त गोलचा ने कहा, “धमाके की वजह से आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. सभी एजेंसियां - फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) - मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है.” उन्होंने पुष्टि की कि “कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.” गोलचा ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना की जानकारी ली है. “हम लगातार गृह मंत्री को हर अपडेट दे रहे हैं। सभी टीमें समन्वय में काम कर रही हैं ताकि जांच में कोई देरी न हो.”
- धमाके के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जिस तरह के हालात अभी हो गए हैं, उससे यह भी प्रतीत होता है कि यह बड़ी साजिश भी हो सकती हैं. इस बीच नजदीक की चांदनी चौक मार्केट को बंद कर दिया गया है.लाल के आसपास के पूरे इलाके और सड़कों को बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: लाल किले के पास धमाके के बाद के Videos आए सामने... आग की लपटें, दूर तक फैला धुआं ही धुआं
- धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई और उसकी चपेट में 7-8 और गाड़ियां भी आ गईं. धमाके की जो तस्वीरें आ रही हैं वो विचलति करने वाली हैं. यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर हुआ है.
- धमाके के बाद आसपास खड़ी गाड़ियों के भी शीशे टूट गए. जिस समय यह धमाका हुआ उस समय वहां पर काफी भीड़ थी. 2-3 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमाका कार में लगी सीएनजी से हुआ या फिर किन्हीं अन्य वजहों से, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है.फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली, मुंबई को पहले भी दहला चुका है अमोनियम नाइट्रेट... जानें- कितना खतरनाक है फरीदाबाद से मिला 2900 KG केमिकल
- लाल किले के पास हुए धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. शुरुआती जांच में यह मामला सिर्फ एक लोकल धमाका नहीं लग रहा. यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब आज ही दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला है. हालांकि दोनों घटनाओं को अभी आपस में जोड़ना जल्दबाजी होगी. अमोनियम नाइट्रेट वही केमिकल है जो आमतौर पर विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होता है. जांच के दौरान सामने आया कि यह अमोनियम नाइट्रेट अलग-अलग सूटकेसों और प्लास्टिक कंटेनरों में भरा हुआ था
अरविंद ओझा