साड़ी-हाई हील्स पहनकर उर्फी ने की शुरू किया रस्सी कूदना, बोलीं- आप ऐसा कर पाएंगे?

उर्फी जावेद का हर अंदाज निराला है. आप उर्फी का ये वीडियो देख लीजिए आपको भी यकीन हो जाएगा कि उर्फी वाकई में कमाल हैं. अपने नए वीडियो में उर्फी अब साड़ी पहनकर स्किपिंग करती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST
  • साड़ी पहनकर उर्फी जावेद ने कूदी रस्सी
  • सोशल मीडिया पर छाया उर्फी का वीडियो

उर्फी जावेद को यूं तो फैंस उनके अतरंगी आउटफिट और बोल्ड फैशन सेंस के लिए जानते हैं. लेकिन उर्फी अब फैशन के अलावा भी कई दूसरी चीजें करके लाइमलाइट बटोर रही हैं. उर्फी कभी अपने बालों में ढेर सारे पिन्स लगा लेती हैं तो कभी पैपराजी को देखकर मुंह छिपाने लगती हैं. अब जो उर्फी ने किया है वो तो आप सोच भी नहीं सकते हैं.  

Advertisement

साड़ी पहनकर उर्फी ने की स्किपिंग

उर्फी अपने नए वीडियो में साड़ी पहनकर स्किपिंग करती हुई नजर आ रही हैं. सबसे खास बात यह है कि साड़ी के साथ उर्फी ने हाई हील्स भी पहनी हुई हैं. साड़ी और हील्स पहनकर स्किपिंग करना अपने आप में ही एक चैलेंज है और उर्फी ने इसे बखूबी किया है. उर्फी ने अपना कैप्शन भी यही लिखा है-
Ok can skip in saree and heels !! Beat that !!

बिकिनी लुक से Disha Patani ने हाई किया टेम्प्रेचर, सेंशुअस पोज देख आप भी कहेंगे-Ufff... 


Hunarbaaz Winner: बिहार के Akash Singh बने हुनरबाज के विनर, मिली चमचमाती ट्रॉफी और 15 लाख रुपये 

प्रिंटेड साड़ी में स्टनिंग लगीं उर्फी
उर्फी के लुक की बात करें तो पिंक स्टाइलिश ब्लाउज और फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में उर्फी सुपर गॉर्जियस लग रही हैं. उर्फी ने बालों में बन बनाया हुआ है. ग्लोइंग मेकअप में एक्ट्रेस की खूबसूरती का वाकई में जवाब नहीं है. 

Advertisement

फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
उर्फी को साड़ी में रस्सी कूदते देखकर लोग हैरान हो रहे हैं और खूब मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया- मतलब कुछ भी. एक और यूजर ने लिखा- तुम्हारा कोई मुकाबला नहीं कर सकता है उर्फी.  

साड़ी और हील्स में उर्फी जावेद को स्किपिंग करते देखकर हम तो यही कहेंगे कि उर्फी वाकई में आपने कमाल कर दिया है. लाइमलाइट कैसे बटोरनी है ये उर्फी से बेहतर कोई नहीं जान सकता है. हमें तो उर्फी का ये अंदाज काफी मजेदार लगा, आप भी बताइए आपको उर्फी का वीडियो देखकर कितना मजा आया. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement