TV एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को फिर से हुआ प्यार, इस बिजनेसमैन को कर रहीं डेट!

कर‍िश्मा तन्ना इस रिलेशनश‍िप से पहले एक्टर उपेन पटेल संग रिश्ते में थीं. दो साल के अफेयर के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था. अब खबर है कि कर‍िश्मा को रियल ईस्टेट बिजनेसमैन में अपना प्यार दोबारा मिल गया है.

Advertisement
करि‍श्मा तन्ना  करि‍श्मा तन्ना

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST
  • बिजनेसमैन को डेट कर रहीं कर‍िश्मा तन्ना
  • उपेन पटेल संग था अफेयर
  • पर्ल वी पुरी के साथ भी जुड़ चुका है नाम

खतरों के ख‍िलाड़ी 10 की विजेता और नागिन 3 फेम टीवी एक्ट्रेस कर‍िश्मा तन्ना के फैंस के लिए अच्छी खबर है. बोल्ड एंड ब्यूटीफुल कर‍िश्मा के रिलेशनश‍िप को लेकर चर्चा जोरों पर है. रिपोर्ट्स हैं कि एक्ट्रेस बिजनेसमैन वरुण बंगेरा को डेट कर रही हैं. इसका हिंट खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हाल ही में दिया था. 

वरुण के लिए रखी बर्थडे पार्टी 

Advertisement

हाल ही में कर‍िश्मा ने वरुण के बर्थडे पर एक तस्वीर साझा की थी. उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ वरुण की तस्वीर शेयर की थी. रिपोर्ट्स हैं कि कर‍िश्मा ने बीते शुक्रवार को वरुण के लिए बर्थडे पार्टी भी रखी थी. इस पार्टी में कर‍िश्मा और वरुण के क्लोज फ्रेंड्स शामिल थे. 

वरुण संग अपने रिश्ते को लेकर सीर‍ियस हैं कर‍िश्मा 

ईटाइम्स की रिपोर्ट है कि कर‍िश्मा और वरुण की मुलाकात एक म्यूचुअल फ्रेंड के जर‍िए हुई थी. दोनों कुछ समय से एक-दूसरे के साथ काफी समय बिता रहे हैं. एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों ने बताया कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं. 

कर‍िश्मा तन्ना इंस्टा स्टोरी

करण जौहर ने मां को बताया सुपरहीरो, 8 महीने में हुईं दो बड़ी सर्जरी

उपेन पटेल संग दो साल का रिलेशनश‍िप 

कर‍िश्मा तन्ना इस रिलेशनश‍िप से पहले एक्टर उपेन पटेल संग रिश्ते में थीं. दोनों कई बार पब्ल‍िक प्लेसेज, इवेंट्स और एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते देखे जा चुके हैं. लेक‍िन बात बनी नहीं और दो साल के अफेयर के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. अब खबर है कि कर‍िश्मा को रियल ईस्टेट बिजनेसमैन वरुण बंगेरा में अपना प्यार दोबारा मिल गया है. 

Advertisement

एक्ट्रेस Nusrat Jahan ने रखा बेटे का नाम, एक्टर यशदास गुप्ता से है कनेक्शन?

इस एक्टर संग भी जुड़ा नाम 

एक्ट्रेस का नाम पर्ल वी पुरी के साथ भी जुड़ चुका है. हालांकि दोनों ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा. कुछ समय पहले जब पर्ल वी पुरी को माइनर के साथ गैंगरेप के आरोप में अरेस्ट किया गया था, तब कर‍िश्मा ने सोशल मीड‍िया पर एक्टर का पूरा सपोर्ट किया था. उन्होंने पर्ल को बेकसूर बताया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement