फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. करण सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी देते रहते हैं. अब करण जौहर ने अपनी मां हीरू से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो अस्पताल में लिया गया है, जिसके साथ ही करण ने बताया कि 79 की उम्र में उनकी मां की लॉकडाउन में दो बड़ी सर्जरी हो चुकी हैं.
करण ने मां को बताया सुपरहीरो
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें करण मां का वीडियो ले रहे हैं. करण की मां हीरू जौहर व्हीलचेयर पर बैठी दिखाई दे रही हैं. वीडियो में करण जौहर कहते दिख रहे कि 'घर जा रहे हैं, सभी के लिए कुछ मैसेज?' इस पर हीरू कहती हैं- 'इस अस्पताल के पूरे स्टाफ को शुक्रिया, क्योंकि मैं उनसे झगड़ा करती थी और उन्हें धमकी देती थी.' इस वीडियो में हीरू डॉक्टर्स को भी धन्यवाद कहती दिख रही हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का कनेक्शन! ED कर रही पूछताछ
इस वीडियो को शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'मेरी मां... मेरी सुपर हीरो. लॉकडाउन में उनकी दो बड़ी सर्जरी हुई हैं... पिछले 8 महीनों में... उनकी स्पाइनल फ्यूजन सर्जरी और उनकी सीधे पैर के घुटने का रिप्लेसमेंट. उन्होंने इन दोनों सर्जरी के दौरान अपनी जबरदस्त शक्ति और मजाकिया अंदाज को बनाए रखा... वो 79 के करीब हैं लेकिन जिंदगी के लिए उनकी उम्मीद एक मिलेनियल की तरह ही है. मुझे उन पर गर्व है. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं माम्मा. आपके बच्चे घर पर केक और एक गाने के साथ इंतजार कर रहे हैं.'
करण जौहर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में बिजी हैं. इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह हैं नजर आएंगे. इस फिल्म के साथ निर्देशन की दुनिया में द्वारा कदम रख रहे हैं.