कविता कौशिक के पति का अभिनव पर आरोप, शराब पीकर मेरी पत्नी को किए मैसेज

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक के पति रोनित ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने रिएलिटी शो बिग बॉस की क्लास लगाई है.

Advertisement
कविता कौशिक, अभिनव शुक्ला कविता कौशिक, अभिनव शुक्ला

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई ,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

बिग बॉस 14 में दाखिल होने के बाद से ही कविता कौशिक विवादों में नजर आईं. अपनी दबंग छवि के दमपर उन्होंने बिग बॉस के घर के अंदर अपनी धाक जमाने की कोशिश की. एजाज खान के साथ भी उनकी लड़ाई चर्चा में रही. कविता बीच में बिग बॉस से हटीं और कुछ दिनों में ही उन्होंने शो के अंदर फिर से वापसी की और अपने आपको संयमित रखने की कोशिश की. मगर उनकी नोंकझोंक इस दौरान भी देखने को मिली. हाल ही में रुबीना संग उनकी बहस चर्चा का विषय रही. अब कविता के हसबेंड ने बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट पर ही इल्जाम लगा दिए हैं. हैरानी इस बात की है कि वो शख्स एजाज खान या रुबीना नहीं बल्कि कोई और है. 

Advertisement

अभिनव पर साधा न‍िशाना 

अपनी पोस्ट के मुताबिक कविता के हसबेंड रोनित उस शख्स पर निशाना साध रहे हैं जिनकी वजह से कविता को बिग बॉस के घर से बाहर आना पड़ा, और ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल काम नहीं है क्योंकि ये वही इंसान है जिसके लिए कविता कौशिक ने बिग बॉस के घर के अंदर फ्रेंड्स विद बेनिफिट वाली बात कही थी. अब ये समझना मुश्किल नहीं होगा कि वो जेंटलमैन कौन हैं. ये वहीं जेंटलमैन हैं जो अपनी पत्नी के साथ बिग बॉस का हिस्सा बने हैं. नाम है अभिनव शुक्ला. हांलाकि कविता कौशिक के पति ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन उनके इस पोस्ट को लेकर अभिनव शुक्ला के फैन्स सोशल मीडिया पर कविता के फैन्स से भिड़ गए हैं. तो क्या ये इशारा अभिनव शुक्ला के लिए था?

Advertisement

 

देखें: आजतक LIVE TV

ट्वीट में क्या लिखा 

कविता कौशिक के पति रोनित ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा है कि ‘मैं आपको यहां पर एक सच्चाई बताना चाहता हूं, मैं उस जेंटलमैंन की बात कर रहा हूं जो जेंटलमैन नहीं है और उसे शराब पीने की बुरी लत है. वो शराब पीने के बाद अक्सर KK को रात में मैसेज करता था और बेवक्त उससे मिलने की जिद करता था. उसकी इस आदत से परेशान होकर कविता को एक से ज्यादा बार पुलिस को उसके लिए बुलाना पड़ा था’.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहस शुरू

कविता कौशिक, रुबीना से लड़कर ही बिग बॉस का घर छोड़कर बाहर आई हैं और अब रॉनित का ये ट्विटर पोस्ट रुबीना और अभिनव के लिए नई मुश्किल खड़ी करता नजर आ रहा है. कविता के पति के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कविता के फैन्स और अभिनव के फैन्स के बीच महायुद्ध सा छिड़ गया है. यानी कविता के बाहर निकलते ही बिग  बॉस के घर की लड़ाई अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शुरु हो गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement