जब साड़ी पहने करिश्मा तन्ना सेट पर गिरीं

टीवी सीरियल 'नागार्जुन-एक योद्धा' की शूटिंग के दौरान अचानक एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना जमीन पर गिर पड़ीं.

Advertisement
करिश्मा तन्ना करिश्मा तन्ना

पूजा बजाज / IANS

  • ,
  • 11 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

टीवी शो 'नागार्जुन-एक योद्धा' की शूटिंग के दौरान साड़ी पहने एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के लिए बेहद अजीब स्थिति हो गई, जब वह जमीन पर पड़े तारों में उलझ कर गिर पड़ीं.

'लाइफ ओके' के शो में करिश्मा दो रूपों में नजर आ रही हैं. इनमें से उनका एक रूप नागलोक का है और दूसरा धरतीलोक का.

करिश्मा एक लुक में सिर पर ताज सजाए सुनहरी पोशाक में नजर आ रही हैं और अपनी दूसरी लुक के लिए वह शिफॉन की साड़ियां पहनती हैं. सेट से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, 'करिश्मा का पैर जमीन पर पड़े तारों में उलझ गया.'

Advertisement

‘शिकार’ संग सेक्स करती करिश्मा तन्ना का म्यूजिक वीडियो वायरल! फिल्म शैतान का वीडियो है यह

सूत्र के मुताबिक, 'कम रोशनी के कारण करिश्मा को जमीन पर पड़े तार नजर नहीं आए और वह गिर पड़ी. लेकिन शुक्र है कि उन्हें कोई चोट नहीं आई और वह खड़ी हो गईं और बिना कोई तमाशा किए उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement