Advertisement

टीवी

फ्रंट कट आउट ड्रेस में Urfi Javed का सिजलिंग लुक, फैंस बोले- 'हाय मार डाला'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • 1/8

उर्फी जावेद एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं, जिन्हें दिन-रात हिचकी आती होगी. अरे भाई उनके चाहने वाले उन्हें सारा वक्त याद जो करते रहते हैं. क्या कहा आपको उर्फी की याद आ रही है? वैसे अगर ये सच है, तो लीजिये आपकी खिदमत में उर्फी की नई तस्वीरें लेकर हाजिर हैं. 

  • 2/8

उर्फी जावेद हर बार हमारी उम्मीदों पर खरी उतरती हैं. उनके बारे में जितना सोचो, वो हर दफा उससे कुछ अलग कर गुजरती हैं. इस दफा तो उर्फी ने कमाल ही कर दिया. 

  • 3/8

असल में उर्फी मुंबई की सड़कों पर निकली हुईं थीं, तो पैपराजी ने मौका देखते हुए उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस दफा उर्फी ब्राउन कलर की ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. 

Advertisement
  • 4/8

फ्रंट से कट आउट लुक में क्रिस क्रॉस डिजाइन की शॉर्ट ड्रेस में उर्फी जावेद कैमरे पर काफी शान से पोज देती देखी गईं. जैसे मानों उन्हें पता है कि उनकी हर अदा पर पब्लिक फिदा रहती है. 

  • 5/8

क्रिस क्रॉस डिजाइन वाली ड्रेस के साथ उर्फी ने बालों को हल्का सा कर्ल किया था. इसके साथ ही ग्लॉसी मेकअप में वो अपनी मुस्कान से लुक में चार चांद लगाती दिखी हैं. 

  • 6/8

उर्फी जावेद की लेटेस्ट तस्वीरें देखने के बाद निगाहें उन पर ही टिक कर रह गई हैं. ऐसा हम नहीं, बल्कि उनके चाहने वाले कह रहे हैं. न्यू लुक में उर्फी की तारीफ में लिखें भी तो क्या. 

 

Advertisement
  • 7/8

उर्फी की तस्वीरों को निहार लिया, ड्रेस पर चर्चा भी हो गई, अब जल्दी से ये बताइये कि आपको एक्ट्रेस का न्यू लुक पसंद आया या नहीं. हम भी कैसा सवाल कर रहे हैं. वैसे भी जवाब तो हां में ही आना है ना?
 

  • 8/8

PHOTOS: Urfi Javed Instagram & Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement