Advertisement

टीवी

पति संग प्रेग्नेंट अनिता हसनंदानी ने दिए पोज, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

aajtak.in
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. अनिता आए दिन सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करती हैं. हाल ही में अनिता ने पति रोहित रेड्डी संग तस्वीरें शेयर कीं.
 

  • 2/8

फोटोज में अनिता पति संग पोज देती हुई नजर आईं. अनिता तस्वीरों में बेबी बंप फ्लॉन्ट भी करती दिखीं. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- पति पत्नी और वो. दोनों साथ में तस्वीरों में काफी खुश दिखे.
 

  • 3/8

फोटो में अनिता टरक्वॉइश ब्लू कलर के आउटफिट में दिखीं. उन्होंने क्रॉप टॉप कैरी किया था. वहीं रोहित टी-शर्ट और ट्राउजर में दिखें. अनिता का प्रेग्नेंसी ग्लो देखते ही बनता है.

Advertisement
  • 4/8

बता दें कि कुछ समय पहले ही अनिता अलिबाग घूमने गई थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी. इसमें उन्होंने लिखा था-ट्रैवल तो बनता है. Doc said I need VitD and VitSea 🥰 #alibaugdiaries🏖️.
 

  • 5/8

फोटो में वो समंदर के सामने पोज देती हुई दिखी थी. व्हाइट कलर की ड्रेस और मल्टी कलर हेयर बैंड में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 
 

  • 6/8

मालूम हो कि अनिता बेहद क्यूट से वीडियो के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी. इसमें उन्होंने अपनी जर्नी को एक्ट किया था. रोहित रेड्डी भी उनके साथ थे. 

Advertisement
  • 7/8

अनिता और रोहित की शादी की बात करें तो दोनों 2013 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों साथ में शो नच बलिए 9 में भी नजर आए थे.
 

  • 8/8

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement