Advertisement

टीवी

दूसरे धर्म में शादी के बाद भी देवोलीना नहीं भूलीं अपना धर्म, घर में बनाया मंदिर, राधा-कृष्ण की लगाई पेंट‍िंग

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • 1/9

'साथ निभाना साथिया' फेम देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर वो फैन्स को अपनी पर्सनल लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं. 

PHOTO: Instagram @devoleena

  • 2/9

शादी के तीन साल बाद उन्होंने मुंबई में अपना आशियाना बना लिया है. एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले नए घर में गृह प्रवेश किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. 

PHOTO: Instagram @devoleena

  • 3/9

गृह प्रवेश के बाद देवोलीना ने घर की इनसाइड फोटोज शेयर की हैें, जो फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज है. एक्ट्रेस ने अपने करोड़ों के घर को बेहद खूबसूरती से सजाया है. 

PHOTO: Instagram @devoleena

Advertisement
  • 4/9

देवोलीना ने घर की दीवारों पर ऑफ व्हाइट कलर कराया है. लिविंग एरिया में ऑरेंज कलर के सोफे रखे हुए हैं, जिसे उन्होंने व्हाइट कलर के कुशन से सजाया हुआ है. 

PHOTO: Instagram @devoleena

  • 5/9

एक्ट्रेस को शहनवाज शेख संग शादी के बाद बहुत ट्रोलि‍ंंग का सामना करना पड़ा था. तब देवोलीना ने साफ कहा था कि उन दोनों के बीच धर्म कभी दीवार नहीं बना. इस बात झलक अब उनके घर में साफ दिखती है. घर की दीवारों में राधा कृष्ण की हैंडमेड पेंटिंग्स लगाई हुई हैं. ज‍िसकी खूबसूरती उनके घर में चार चांद लगा रही है. फर्नीचर क्लासी लुक दे रहा है. देवोलीना ने अपने घर को शोपीस से भरा नहीं है, जिस वजह वो बड़ा और खुला दिखता है. 
 

PHOTO: Instagram @devoleena

  • 6/9

घर के लिविंग एरिया में उन्होंने छोटा सा मंदिर बनाया है, जिसे देखकर सुकुन मिलता है. देवोलीना की बालकनी का नजारा भी अद्भुत है, जहां खड़े होकर चाय पीने का अपना मजा है. 

PHOTO: Instagram @devoleena

Advertisement
  • 7/9

मेहनत की कमाई से खुद का घर बनाकर देवोलीना खुशी से फूले नहीं समा रही हैं. वो नई शुरूआत को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने घर की फोटोज शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा है. 

PHOTO: Instagram @devoleena

  • 8/9

देवोलीना लिखती हैं कि आरोहणम — एक नई शुरुआत, ऊंची उड़ान, हमारा हमेशा का घर. देवोलीना के पास आज परिवार, पैसा और घर सब है. एक्ट्रेस की खुशियों में उनके फैन्स भी बेहद खुश दिख रहे हैं.

PHOTO: Instagram @devoleena

  • 9/9

PHOTO: Instagram @devoleena

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement