Advertisement

टीवी

बिग बॉस में फिर होगी जैस्मिन भसीन की एंट्री, अली गोनी के लिए कुछ स्पेशल?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस के सीजन 14 में कंटेस्टेंट का एविक्ट होना ज्यादा मायने नहीं रख रहा है. जिस कंटेस्टेंट को कम वोट्स की वजह से बाहर किया जाता है, दूसरे दरवाजे से कंटेस्टेंट की फिर एंट्री हो जाती है.

  • 2/8

अब खबर आ रही है कि मेकर्स एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की वापसी करवाने जा रहे हैं. कुछ दिन क्वारंटीन में रहने के बाद उन्हें फिर शो का हिस्सा बना लिया जाएगा. 
 

  • 3/8

कहा जा रहा है कि इस बार जैस्मिन भसीन शो में बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि एक सपोर्टर हिस्सा लेने वाली हैं. वे अली गोनी का समर्थन करने के लिए शो में आ रही हैं.

Advertisement
  • 4/8

अली और जैस्मिन की केमिस्ट्री किसी से नहीं छिपी है, ऐसे में एक्ट्रेस का उन्हें सपोर्ट करने के लिए आना हैरान नहीं करता. इंट्रेस्टिंग बात तो ये रही है कि कुछ समय पहले तक अली गोनी ये रोल निभा रहे थे.
 

  • 5/8

जब बिग बॉस में जैस्मिन थोड़ी कमजोर पड़ती दिखाई दीं, तब मेकर्स ने अली गोनी को सपोर्टर बना एंट्री करवा दी थी. बाद में एक टास्क के तहत जैस्मिन को बचाने के लिए अली ने खुद को बाहर करवा दिया.
 

  • 6/8

लेकिन उसके बाद पूरा सीन पलट गया और अली गोनी की शो में बतौर  कंटेस्टेंट वापसी करवाई गई. वहीं दूसरी तरफ कम वोट्स ने जैस्मिन को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Advertisement
  • 7/8

अब कहा जा रहा है कि जैस्मिन भसीन शो में सिर्फ अली गोनी के लिए वापस आएंगी. वे फैमिली वीक में एक हफ्ते के लिए घर में एंट्री ले सकती हैं. उसके बाद उनकी जर्नी शो में खत्म मानी जाएगी.

  • 8/8

वैसे जैस्मिन की शो में दोबारा एंट्री होना अटकलों के बाजार को गर्म कर रहा है. कहा जा रहा है कि इस बार जैस्मिन अपने प्यार का इजहार कर सकती हैं. वे कुछ बड़ा ऐलान करती भी दिख सकती हैं. ऐसे में फैन्स का उत्साह अलग ही लेवल पर देखने को मिल रहा है.
 

Photo Credit- Jasmin Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement