कटरीना या ऐश्वर्या: सलमान की इन एक्स में से कौन है ज्यादा खूबसूरत

सलमान खान के साथ जिनका भी नाम जुड़ा, उनमें से दो एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत हैं. लेकिन जब इन दोनों की तुलना हो तो पलड़ा किसका भारी रहेगा...

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

हाल ही में आई 'बार-बार देखो' में कटरीना कैफ के लुक्स की बहुत चर्चा है. इस फिल्म के लिए वह दुबली से भी दुबली हुई हैं.

यही नहीं उन्होंने माना कि ऐसा उन्होंने अपने एक्स को यह जताने के लिए किया कि वह आज भी कितनी हॉट हैं और उनको छोड़कर किसी ने गलती ही की है.

वैसे कटरीना की खूबसूरती के कायल लोग इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि हालिया रिलीज में उनकी नजाकत और मुस्कराहट दिल चुरा लेने वाली है...

Advertisement


आखि‍र इस तरह किससे बदला ल‍िया है कटरीना ने...
हालांकि अभी हम पूरी तरह कटरीना के मोहपाश से निकले भी नहीं थे कि सलमान खान की एक और एक्स की दिलकश अदाओं की झलक सामने आ गई.

'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या की ब्यूटी के बहुत चर्चे हैं. कहा जा रहा है कि इसमें वह किसी न्यूकमर जैसी ही फ्रेश दिख रही हैं. जब रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फवाद खान जैसे स्टाइलिश स्टार्स फिल्म में हों और चर्चा सिफ ऐश का हो तो जान लें कि आज भी उनके 'मिस वर्ल्ड' के समय का कितना चार्म होगा.


 

अब इन तस्वीरों को देखने के बाद सलमान की इन दोनों एक्स गर्लफ्रेंड्स में से खूबसूरती के मामले में आप किसे ज्यादा नंबर देंगे, हमें भी बता दें!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement