दुनिया में सबसे ज्यादा देखा गया ये इंडियन वीडियो, नाम है 'ठग रांझा'

24 घंटे में दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा गया ये इंडियन वीडियो. सिंगर अक्सा ने इसे ड्रीम डेब्यू कहा.

Advertisement
पॉप सिंगल 'ठग रांझा' का एक सीन पॉप सिंगल 'ठग रांझा' का एक सीन

पूजा बजाज / IANS

  • दिल्ली,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

अक्सा का पहला पॉप सिंगल 'ठग रांझा' यूट्यूब पर दुनिया भर में सबसे अधिक देखा जाने वाला पहला म्यूजिक भारतीय वीडियो बन गया है.

सालों बाद ‘लो चली मैं...’ की धुन पर माधुरी-रेणुका का डांस, वीडियो

अक्सा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'यह ड्रीम डेब्यू है. मैं उन सभी का शुक्र‍िया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने गाना सुना और इसे इस मुकाम पर पहुंचाया. किसी भी कलाकार के लिए उनके काम को इतना प्यार और स्वीकृति मिलने से बड़ी कोई चीज नहीं है.'

Advertisement

निधन के बाद श्रीदेवी का एक और वीडियो वायरल, बेटी खुशी को डांटते दिखीं

इस गाने के वीडियो को वायु ने लिखा और कंपोज किया है. इसमें अक्सा लीड गर्ल परफॉर्मर की भूमिका में हैं और इसमें उनके पिछले प्यार को दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वह अपने एक्स लवर की तरह ठग रांझाओं को छोड़कर आगे बढ़ जाती है. इंडियन मॉर्डन लड़की के अवतार में अक्सा काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. गाने में वह शानदार डांस मूव्स परफॉर्म करती दिख रही हैं. वीडियो में उनके साथ नजर आ रहे हैं परेश पाहूजा.

जब ये एक्टर 'नागिनों' को उठाकर इवेंट में करने लगा वर्कआउट

18 मई को जारी हुए इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 7,261,472 दर्शक मिल चुके हैं. ये वीडियो 24 घंटे में दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला 5वां वीडियो है. इसकी जानकारी सिंगर ने अपने इंस्टा पर भी शेयर की है. अक्सा ने इसे अपना ड्रीम डेब्यू बताया है.

Advertisement

देखें ये वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement