रजनीकांत की पेट्टा के बाद 'दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ऑनलाइन लीक

Anupam kher film the accidental prime minister leaked by tamilrockers  अनुपम खेर की फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ऑनलाइन लीक हो गई है. फिल्म रिलीज़ के महज एक दिन बाद ही इसे पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने लीक किया है.

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

अनुपम खेर की फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ऑनलाइन लीक हो गई है. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक फिल्म रिलीज़ के महज एक दिन बाद ही इसे वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया था. यही नहीं तमिलरॉकर्स ने साउथ की चार बड़ी फिल्मों को भी लीक कर दिया गया है. तमिल फिल्मों की बात करें तो रजनीकांत स्टारर फिल्म पेट्टा और अजित और नयनतारा की फिल्म विश्वासम को भी रिलीज़ के साथ ही तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया था.

Advertisement

तेलुगू फिल्मों में नंदामुरी बालाकृष्ण स्टारर कथानायाकुडू और राम चरण की फिल्म विनय विधेय रामा को भी रिलीज़ होने के कुछ घंटों बाद ही लीक कर दिया गया. माना जा रहा है कि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के लीक होने के बाद फिल्म की कमाई पर काफी फर्क पड़ सकता है. तमिलरॉकर्स पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और साउथ की कई बड़ी फिल्मों को लीक कर चुका है. रजनीकांत, अक्षय कुमार, सलमान खान जैसे कई सितारों की फिल्मों की कमाई पर भी तमिलरॉकर्स के लीक के चलते फर्क देखने को मिला था.

गौरतलब है कि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अनुपम खेर, अक्षय खन्ना, सुज़ैन बर्नेर्ट, विपिन शर्मा और अर्जुन माथुर जैसे सितारे मुख्य भूमिका में है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित इस फिल्म को कोलकाता और लुधियाना में हिंसक प्रोटेस्ट्स का सामना करना पड़ा था. इन घटनाओं के बाद अनुपम खेर ने ट्वीटर पर इन प्रोटेस्ट्स की कड़ी आलोचना की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement