सुशांत ने ऐसे बांधा टॉवल कि कटरीना भी शरमा गईं

बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं. फोटोज और वीडियोज शेयर करना उनकी इसी एक्टि‍विटी का हिस्सा है. कटरीना कैफ के बाद अब इस बॉलीवुड एक्टर ने भी इंस्टा पर टॉवल के साथ अपनी फोटो शेयर की है...

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

सोशल मीडिया पर सेलेब्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एंट्री मारी है और आते ही उन्होंने अपने फैंस के साथ एक टॉवल पिक शेयर की थी. इसी सीरीज में अब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपने फैंस के साथ एक टॉवल पिक शेयर की है जो कटरीना के टॉवल लुक से कहीं ज्यादा बोल्ड है.

Advertisement

सुशांत ने अपने टॉवल लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें मारियो टेस्‍ट‍िनो के साथ काम करके काफी प्राउड फील हो रहा है.

इंस्टाग्राम पर कटरीना ने किया डेब्यू, टाइगर ने ऐसे किया वेलकम

बता दें कि ये एक टॉवल फोटो सीरीज है जिसे पेरू के प्रसिद्ध फोटोग्राफर मारियो टेस्‍ट‍िनो की 'टॉवल सीरीज' का हिस्‍सा है. उनकी इस सीरीज से जुड़ने वाली कटरीना कैफ पहली बॉलीवुड स्‍टार बनी और अब इस कड़ी में एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत का भी नाम जुड़ गया है. अपनी इस 'टॉवल सीरीज' के लिए टेस्‍ट‍िनो ने दुनिया भर के कई प्रसिद्ध सेलेब्रिटीज जैसे ब्रिटनी स्‍पेयर्स, क्रिस्‍टन स्‍टेवर्ट और सेलेना गोम्‍ज को चुना है.

सोशल मीडिया तक पहुंचा दीपिका-कटरीना का ये झगड़ा

कैटरीना का फोटो इस सीरीज का 135 फोटो था जबकि सुशांत सिंह राजपूत का फोटो इस सीरीज के 136 फोटोग्राफ बना है. मारियो टेस्टिनो इसी साल जनवरी में भारत आए थे.

Advertisement

कटरीना-श्रद्धा ने किसकी वजह से पार्टी में किया एक-दूसरे को इग्नोर!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement