कंट्रोवर्सियल टीवी स्टार और मॉडल सोफिया हयात एक बार फिर से चर्चा में हैं. सोफिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे अपनी जिंदगी पर किताब लिख रही हैं. जिसमें उनके इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा संग रिलेशन से जुड़ी सीक्रेट बातों का भी खुलासा होगा. सोफिया के रोहित शर्मा को डेट करने की खबर ने बॉलीवुड और खेल जगत में सनसनी मचा दी है. इस मामले में अभी रोहित शर्मा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.
सोफिया के अनुसार, 2012 में रोहित शर्मा संग उनका रिलेशन था. तब रोहित शादीशुदा नहीं थे. सोफिया ने खुलासा किया कि दोनों ने 1 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. अपने रिलेशन पर बोलते हुए सोफिया ने कहा- ''मैं उनसे लंदन के क्लब में मिली थी. मेरी दोस्त ने मुझे बताया कि वे रोहित शर्मा हैं. लेकिन मैं उन्हें नहीं जानती थी क्योंकि मैं मैच नहीं देखती. फिर हमारी बातचीत बढ़ी. जल्द ही हमारा मेल जोल बढ़ने लगा, क्लब में हम एकांत हो गए. रोहित शर्मा ने मुझे किस किया. ये अच्छा था. इसके बाद हमने साथ में डांस किया. 4 दिन बाद रोहित शर्मा मेरे घर पर साथ में रहने आए.''
ब्रेकअप के बारे मे बताते हुए सोफिया ने कहा- ''चीजें तब खराब हुईं जब रोहित ने अचानक मीडिया से बात करते हुए मुझे अपना फैन बताया. उनका ये बयान सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. इसके बाद मैंने रोहित शर्मा से ब्रेकअप करने का फैसला किया.'' पिछले दिनों सोफिया के विराट कोहली संग अफेयर की खबरें भी आई थीं. लेकिन सोफिया ने ऐसी खबरों को वीडियो जारी कर अफवाह बताया है.
गौरतलब है कि पिछले साल सोफिया अपनी शादी टूटने की वजह से सुर्खियों में रही थीं. मॉडल से नन बनी सोफिया शादी के 1 साल बाद पति से अलग हो चुकी हैं. उन्होंने पति को फ्रॉड बताकर घर से निकाल था. इसके अलावा सोफिया अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वे रियलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.
aajtak.in