कॉमेडियन पर यौन उत्पीड़न का आरोप, नाबालिगों को भेजे अश्लील मैसेज

AIB कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती परयौन उत्पीड़न का आरोप. नाबालिग लड़कियों को भेजे थे अश्लील मैसेज और तस्वीरें.

Advertisement
उत्सव चक्रवर्ती उत्सव चक्रवर्ती

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

कॉमेडियन और यू-ट्यूबर उत्सव चक्रवर्ती पर महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. उत्सव उन्हें अश्लील मैसेज और तस्वीरें भेजते थे. बता दें, उत्सव AIB के कई वीडियो में नजर आ चुके हैं.

गुरुवार को मुंबई की एक राइटर-कॉमेडियन ने ये खुलासा किया. ट्विटर थ्रेड के जरिए राइटर ने बताया कि कई सारी लड़कियों ने एक जैसी कहानी बताते हुए कहा कि उत्सव सोशल मीडिया पर उन्हें भद्दे मैसेज और अश्लील तस्वीरें भेजता था. उनकी न्यूड तस्वीरें भी मांगता था. ट्वीट्स देखकर मुंबई पुलिस ने जल्द ही इस मामले की जांच करने की बात कही है. राइटर ने उत्सव की हरकतों के बारे में मशहूर फेमिनिस्ट कॉमिक पर्सन को बताया. लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया.

Advertisement

हालांकि उत्सव ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''जिन्हें भी मैं जानता था सभी मेरे खिलाफ हो गए हैं. इसके लिए मैं उन्हें दोष नहीं दूंगा. लेकिन कहानी जो बताई जा रही है उससे जलिट है. इस चीजों में धैर्य की जरूरत है. एक अविश्वसनीय कहानी चाहिए जो कि मैं दूंगा. मैंने कभी कोई अश्लील तस्वीर नहीं भेजी.''

दूसरी तरफ AIB ने उत्सव की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ''हम उत्सव के इस व्यवहार की निंदा करते हैं. हमने अपने यहां महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल क्रिएट किया है. AIB के इस कहानी का हिस्सा होने के लिए हमें खेद है. जांच खत्म होने तक हम उन सभी वीडियोज को हटा रहे हैं जो उत्सव के साथ किए गए हैं.'' उत्सव के इस व्यवहार के खिलाफ कई कॉमेडियन ने मोर्चा खोला है. इनमें वरूण ग्रोवर, कनीज सुर्का, अदिति मित्तल शामिल हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement