मदर्स डे पर KRK का खुलासा- कभी मां देना चाहती थी जहर

'मदर्स डे'  पर बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे किया अपनी मां को विश...

Advertisement
केआरके केआरके

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

हर किसी की जिंदगी में मां की जगह सबसे अलग और सबसे जरूरी होती है. इंसान अपनी जिंदगी में किसी भी मुकाम पर पहुंच जाए मां हमेशा उसके साथ होती है. आम आदमी हो या कोई फिल्मी सितारा हर किसी की सफलता के पीछे उसकी मां की कड़ी मेहनत होती है. आज सेलेब्स से लेकर हर आम इंसान मदर्स डे मना रहा है. वैसे तो मां के लिए एक दिन काफी कम है, लेकिन यह हमें मौका देता है कि हम हमारी मां को स्पेशल फील करा सकें.

Advertisement

इस खास दिन को बॉलीवुड के सितारों ने कुछ इस तरह मनाया. सितारों ने अपनी मां को हर कदम पर साथ रहने के लिए थैंक्स कहा. वहीं अपने ट्वीट से हमेशा खबरों में बने रहने वाले केआरके ने मदर्स डे पर ट्वीट किया, 'हैप्पी मदर्स डे मां, एक टाइम था जब आप मुझे जहर देकर मारना चाहती थी और आज आपको मुझ पर फक्र है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement