पोर्न वेबसाइट पर अनुपम खेर की फिल्म, पता नहीं चला किसने की अपलोड

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की हॉलीवुड फिल्म द बिग सिक इनदिनों चर्चा में हैं क्योंकि किसी ने इस फिल्म को पोर्नहब नाम की एडल्ट वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिया है...

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की हॉलीवुड फिल्म द बिग सिक इनदिनों चर्चा में हैं क्योंकि किसी ने इस फिल्म को पोर्नहब नाम की एडल्ट वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिया है. फिल्म में अनुपम खेर लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

आ रही खबरों के मुताबिक कुछ महीने पहले ही रिलीज हुई ये फिल्म एडल्ट साइट पर धमाल मचा रही है. हाल ही में फिल्म के अन्य एक्टर कुमैल नान्जियानी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

FTII के नए चेयरमैन होंगे अनुपम खेर, गजेंद्र चौहान की लेंगे जगह

कुमैल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जो लोग यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखना चाहते हैं. लेकिन उनकेउनके पास अमेजन का प्राइम सब्सक्रिप्शन नहीं है और वो इसे खरीद नहीं सकते है तो पूरी फिल्म पोर्नहब पर उपलब्ध है.

कुमैल के ट्वीट पर पोर्न वेबसाइट ने तुंरत जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि हम इसे हटाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सफल नहीं हो पा रहे हैं. इस कुमैल ने फिर चुटकी लेते हुए लिखा कि वो नहीं चाहते कि यह फिल्म उस पॉर्न वेबसाइट से हटाई जाए.

जिसने हर किरदार में डाला दम, वही तो है अनुपम

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement