अनिल कपूर से कम चर्चा में नहीं है उनका ये हमशक्ल, PHOTO

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसा गढ़ है जहां पर आसानी से सेलिब्रिटीज के हमशक्ल घूमते फिरते मिल जाते हैं. चाहे वो शाहरुख खान का डुप्लीकेट हो या फिर अमिताभ बच्चन का.

Advertisement
अनिल कपूर के डुप्लीकेट आरिफ खान अनिल कपूर के डुप्लीकेट आरिफ खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसा गढ़ है जहां पर आसानी से सेलिब्रिटीज से हमशक्ल घूमते फिरते मिल जाते हैं. चाहे वो शाहरुख खान का डुप्लीकेट हो या फिर अमिताभ बच्चन का. इन दिनों एक ऐसा शख्स चर्चा में है जो अनिल कपूर के डुप्लीकेट है. उनका नाम है आरिफ खान. आरिफ को पहली नजर में देखते ही लोग अनिल कपूर समझ बैठते हैं और उनसे ऑटोग्राफ लेने लगते हैं. वे बिल्कुल अनिल कपूर की तरह दिखते हैं. उनके बोलने का टोन, चलने का तरीका सब कुछ अनिल कपूर जैसा है.

Advertisement

फिल्म कैंपेनियन के साथ एक इंटरव्यू में आरिफ ने बताया कि वे मुंबई एक्टर बनने आए थे अनिल कपूर का डुप्लीकेट नहीं. उन्होंने कहा, लेकिन आज मैं जो कुछ भी उसके लिए अनिल कपूर का आभारी और एहसानमंद हूं. उन्होंने बताया, ''मैं महाराष्ट्र के आकोला जिले का रहने वाला हूं. एक बार अनिल कपूर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान मैं उनसे मिलने पहुंचा. वे लोगों को ऑटोग्राफ दे रहे थे. लोगों ने मुझे देखते ही अनिल कपूर समझ लिया और मुझसे ऑटोग्राफ लेने लगे. इस दौरान अनिल ने पूछा कि ये भीड़ क्यों लगी है लोगों ने उन्हें बताया कि आपका कोई डुप्लीकेट है जो लोगों को ऑटोग्राफ दे रहा है. इस दौरान हमारी मुलाकात हुई. उन्होंने मुझे गले लगाया और खूब प्यार दिया.''

आरिफ ने बताया कि वे सुपर डांसर चैप्टर तीन में भी अपना अपीयरेंस दे चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अनिल कपूर के साथ उनके चार्टबस्टर सॉन्ग ''ए जी ओ जी'' गाने पर डांस भी किया था. उस दौरान अनिल कपूर ने आरिफ से कहा था- ''मुझे नहीं लगता क कि मुझसे बेहतर कोई और है लेकिन यहां पर आप बेहतर चेहरे, बेहतर बाल, बेहतर काया और यहां तक ​​कि बेहतर डांस मूव्स के साथ हैं. मैंने 40 सालों में कभी भी खुद को असुरक्षित नहीं किया है.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement