ब्लू कलर की बिकिनी पहन पानी में कूदी राध‍िका आप्टे, वीडियो वायरल

हाल ही में इटली में छुट्टियों बि‍ताकर लौटी राधिका आप्टे का ये बिकिनी अवतार देखकर आप भी रह जाएंगे दंग...

Advertisement
राधिका आप्टे राधिका आप्टे

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

राधिका इन दिनों फिल्मी दुनिया से ब्रेक लेकर इटली में अपनी छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी कुछ बि‍किनी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. यकीनन इन तस्वीरों में राधिका किसी जल परी से कम नहीं लग रही हैं.

राधिका के इस वीडियो के लोग हुए दिवाने
ब्लू बिकिनी पहने राधिका की पानी में पिक्चर्स कमाल की लग रही हैं. वैसे आपको बता दें राधिका ने अपनी पानी में डाइव लगाते हुए एक वीडियो भी शेयर की जिसे एक दिन में 2,50,000 व्यूअर्स ने लाइक किया.

Advertisement
सेक्स-पीरियड्स के बारे में बात करना गलत मानते हैं लोग: राधिका आप्टे
इस वीडियों में राधिका ने एक कैप्शन डाला-' True elegance! #misisingbeachdays #allthesunbathing #coldwaters #hotweather #expressowithgrappa #schooloffish #tuscanyholiday #tomanymorehappymemories.'

 





साथ ही उनकी पानी में ये तस्वीर तो काफी खूबसूरत लग रही है.

राधिका आप्टे का यह न्यूड सीन हुआ लीक...


राधिका का फिल्मी करियर
अगर फिल्मी करियर की बात करें तो इन दिनों राधिका अपनी आने वाली फिल्म 'दि पियानो' के शूट में व्यस्त हैं जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना और तब्बू काम करेंगी. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक खबर शेयर की और बताया कि वो जल्द ही 'ओवर दी मून' फिल्म में काम करने वाली हैं.

पाकिस्तान कलाकारों पर बैन के मामले में कुछ ऐसा सोचती हैं 'पार्च्ड' एक्ट्रेस राधिका आप्टे


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement