Advertisement

मनोरंजन

किश्‍वर के हाथों में रची मेहंदी, आज बजेगी शहनाई

aajtak.in
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST
  • 1/7

छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी का जादू बिखरेने वाली खूबसूरत किश्‍वर मर्चेंट और एक्टर-सिंगर सुयश राय आज 16 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी से पहले की रस्मों को किश्‍वर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया. मेहंदी, संगीत और प्री-वेडिंग शूट की कलरफुल तस्वीरों में इस शादी का रॉयल रंग साफ नजर आ रहा है.
यहां देखें, क‍िश्वर और सुयश शादी की रस्मों की तस्वीरें...

  • 2/7

1. अपनी मेहंदी के लिए किश्वर ने इंडो-वेस्टर्न लुक को चुना जिसमें वो कमाल की खूबसूरत लग रहीं थी.

  • 3/7

2. किश्‍वर ने येलो धोती स्कर्ट और ग्रीन क्रॉप टाप को फूलों वाली ज्वैलरी के साथ कंबाइन किया था. अपने लुक को और भी ग्लैमरस बनाने के लिए किश्‍वर ने मल्टी कलर के सनग्लासेज भी पहने रखे थे.

Advertisement
  • 4/7

3. किश्‍वर मर्चेंट ने हाल ही में मुंबई के एक पब में अपनी शादी से पहले एक फोटोशूट कराया है. इस प्री-वेडिंग फोटो शूट में किश्‍वर काफी सुंदर और खुश लग रही हैं.

  • 5/7

4. अपने प्री-वेडिंग फोटो शूट में रेड कलर के लहंगे में दुल्‍हन बनी किश्‍वर बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

  • 6/7

5. किश्‍वर के प्री-वेडिंग फोटो शूट में उनकी करीबी दोस्त भी शामिल हुईं.

Advertisement
  • 7/7

6. अपनी दोस्तों के साथ एंजॉय करती किश्‍वर. उन्होंने अपनी शादी के इन खूबसूरत पलों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

Photos: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement