Advertisement

मनोरंजन

Happy Birthday अजय देवगन

aajtak.in
  • 02 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST
  • 1/12

आज मशहूर एक्शन स्टार अजय देवगन का जन्‍मदिन है.

  • 2/12

अजय देवगन फिल्‍म इंडस्‍ट्री में लंबे अरसे से अपनी गंभीर अदाकारी और सीरियस कॉमेडी के लिए जाने जाते रहे हैं.

  • 3/12

उन्‍होंने 1991 में फिल्‍म 'फूल और कांटे' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement
  • 4/12

अजय को दो राष्‍ट्रीय पुरस्कार और तीन फिल्‍म फेयर के साथ कई अन्‍य पुरस्‍कार मिल चुके हैं. हाल ही में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा गया है.

  • 5/12

अजय देवगन ने काजोल से शादी की. काजोल हाल ही में 'दिलवाले' फिल्म में शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं.

  • 6/12

अजय देवगन के दो बच्‍चे हैं, बेटी न्‍यासा और बेटा युग.

Advertisement
  • 7/12

अजय ने फिल्‍मों में कई किरदारों को निभाया.

  • 8/12

उन्‍होंने एक्‍शन, कॉमेडी, गंभीर सभी रोल किए हैं.

  • 9/12

अजय फिल्‍म सिंघम-रिटर्न्स में नजर आए थे.

Advertisement
  • 10/12

साल 2000 में अजय देवगन ने अपनी प्रोडक्‍शन कंपनी शुरू की, जिसकी पहली फिल्‍म 'यू मी एंड हम' थी.

  • 11/12

अपने अभिनय के लिए अजय देवगन को हमेशा ही सराहना मिलती है.

  • 12/12

इसके अलावा भी होम प्रोडक्‍शन में उन्‍होंने कई फिल्‍में बनाई.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement