एक्ट्रेस रिया सेन जितना अपने फिल्मों को लेकर चर्चा में नहीं रहती है, उससे ज्यादा अपने तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. रिया ने हाल ही में टॉपलेस फोटोशूट करवाया है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर का केप्शन उन्होंने दिया है, 'फ्रेंच मेनीक्योर'.
रिया अंतिम बार शॉर्ट फिल्म 'लोनली गर्ल' में नजर आईं थीं.
रिया 'स्टाइल' और 'अपना सपना मनी मनी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
रिया ने फाल्गुनी पाठक के गाने 'याद पिया की आने लगी' से इंडस्ट्री में कदम रखा था.
एक समय में रिया का एक्टर अश्मित पटेल के साथ अफेयर था.
अफेयर के समय अश्मित संग उनका MMS लीक हो गया था, जिसके बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं.
रिया ने 'झंकार बीट्स', 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'शादी नंबर 1', 'कयामत', 'प्लान', 'सिलसिले' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
रिया 'जातिशवार', 'कोलकाता कॉलिंग', 'हीरो 420', 'डार्क चॉकलेट' जैसी बांग्ला फिल्मों में भी अभिनय किया है.
हिंदी फिल्मों में रिया को कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई.
इंस्टाग्राम पर रिया के एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
देखें उनकी कुछ और PHOTOS...