Advertisement

मनोरंजन

विक्की कौशल के भाई की वेब सीरीज की स्क्रीनिंग, सपोर्ट करने पहुंचीं कटरीना

aajtak.in
  • 24 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST
  • 1/15

विक्की कौशल की तरह उनके छोटे भाई सनी कौशल भी टैलेंट का भंडार है. सनी ने ऐमजॉन प्राइम की ओरिजिनल सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए में काम किया है, जो आज यानी 24 जनवरी को रिलीज हो गई है. इस वेब सीरीज की स्क्रीनिंग पर विक्की की कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस कटरीना कैफ, सनी कौशल को सपोर्ट करती नजर आईं.

  • 2/15

डायरेक्टर कबीर खान की बनाई ये वेब सीरीज भारत की आजाद हिन्द फौज से प्रेरित है. इस सीरीज में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल और एक्ट्रेस शर्वरी वाघ ने मुख्य भूमिका निभाई है. सनी और शर्वरी इस स्क्रीनिंग पर बेहद खुश नजर आए.

  • 3/15

भाई को सपोर्ट करने और वेब सीरीज को देखने के लिए विक्की कौशल भी पहुंचे.


Advertisement
  • 4/15

इस इवेंट के रेड कारपेट पर विक्की और सनी की बॉन्डिंग सभी को देखने को मिली. जहां विक्की अपना लोहा बॉलीवुड में मनवा चुके हैं वहीं सनी भी अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं.


  • 5/15

सनी कौशल की वेब सीरीज देखने और उन्हें सपोर्ट करना उनके माता-पिता भी पहुंचे. इस परिवार ने साथ मिलकर कैमरा के लिए पोज किया.

  • 6/15

यहां कौशल परिवार के साथ-साथ कटरीना कैफ और डायरेक्टर कबीर खान की केमिस्ट्री भी देखने को मिली.

Advertisement
  • 7/15

कबीर खान और कटरीना कैफ ने साथ मिलकर फिल्म एक था टाइगर, न्यूयॉर्क और फैंटम में काम किया है.

  • 8/15

इवेंट में टीवी और बॉलीवुड के अन्य स्टार्स भी नजर आए. एक्ट्रेस श्रुति सेठ द फॉरगॉटन आर्मी की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची.

  • 9/15

मिर्जापुर एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी भी द फॉरगॉटन आर्मी की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची. ब्लैक मैक्सी ड्रेस में श्वेता क्यूट लग रही थीं.

Advertisement
  • 10/15

द फॉरगॉटन आर्मी की टीम ने कैमरा के लिए पोज किया. ये सभी स्क्रीनिंग पर खुश नजर आए.

  • 11/15

डायरेक्टर कबीर खान को सपोर्ट करने उनकी आने वाली फिल्म 83 के स्टार्स भी पहुंचे.

  • 12/15

इसमें धैर्य करवा, साहिल खट्टर, जतिन सरना, आदिनाथ कोठारे संग अन्य थे. ये सभी डायरेक्टर कबीर खान के साथ पोज करते दिखे.

  • 13/15

एक्ट्रेस मानवी गागरू भी इस स्क्रीनिंग पर पहुंची. मानवी, आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में नजर आने वाली हैं.

  • 14/15

वेब सीरीज की दुनिया का जाना-माना नाम एक्टर मियांग चैंग भी द फॉरगॉटन आर्मी की स्क्रीनिंग पर पहुंचे.

  • 15/15

सिंगर जोनिता गांधी भी इस स्क्रीनिंग पर पहुंची.

फोटो सोर्स: योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement